बेंगलुरु: दिनदहाड़े स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को सड़क पर करीब 1KM तक घसीटा, गिरफ्तार

 
bangalore scooty

घटनास्थल पर भीड़ जुटने के बाद स्कूटी चालक अपनी गलती मानने के बजाय, पीड़ित को ही घटना के लिए जिम्मेदार बताने लगा। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की उम्र 71 वर्ष है।

 

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बुजुर्ग एक स्कूटी के पीछे लटका हुआ है और स्कूटी चालक गाड़ी को बिना रोके भगाता जा रहा है। स्कूटी सवार ने लगभग 1 किलोमीटर तक उस शख्स को अपनी स्कूटी से सड़क पर घसीटा, उसके बाद एक ऑटो चालक ने उस स्कूटी वाले के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर उसे रोक दिया। लोगों की भीड़ जुटने के बाद स्कूटी चालक अपनी गलती मानने के बजाय, पीड़ित को ही घटना के लिए जिम्मेदार बताने लगा। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की उम्र 71 वर्ष है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जानकारी के अनुसार वीडियो मंगलवार दोपहर की है जब मगाडी रोड पर रॉन्ग साइड से आ रहे एक स्कूटी चालक ने एक टाटा सूमो में टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद स्कूटी लेकर उसका चालक भागने लगा। टाटा सूमो का ड्राइवर स्कूटी सवार को रोकने के लिए स्कूटी को पीछे से पकड़ लिया लेकिन वो स्कूटी सवार भागता ही रहा। इस घटना में टाटा सूमो के ड्राइवर को हल्की चोट लगी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच जारी है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पीड़ित बुजुर्ग ने घटना के बाद कहा कि आरोपी को ऐसा नहीं करना चाहिए था, इतनी लापरवाही भरी ड्राइविंग अच्छी नहीं है, मैं बस इतना ही चाहता हूं कि आगे से वो ऐसा किसी के साथ ना करे। बताते चलें कि हाल ही में दिल्ली की सड़क पर एक स्कूटी सवार लड़की को कई किलोमीटर तक एक कार ने घसीटा था जिसके बाद इसके विरोध में कई जगह प्रदर्शन हुए थे और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने लगे थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web