CBI कस्टडी में बंगाल हिंसा के आरोपी ने की खुदकुशी, सीबीआई अफसर पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला...

ललन की फैमिली ने कस्टडी में टॉर्चर के आरोप लगाए। कहा कि यह खुदकुशी नहीं, हत्या है। 
 
CBI कस्टडी में बंगाल हिंसा के आरोपी ने की खुदकुशी, सीबीआई अफसर पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला...

कोलकाता। बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा के आरोपी की खुदकुशी पर CBI अफसर पर केस दर्ज किया गया है। इस साल की शुरुआत में बीरभूम के बोगतुई गांव में हुई हिंसा में ललन शेख मुख्य आरोपी था। CBI को 9 महीने से ललन शेख की तलाश थी। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ललन को झारखंड के मुफस्सिल में नरोत्तमपुर से 10 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। ललन को CBI ने एक अस्थाई कैंप में कस्टडी में रखा था। जहां उसने खुदकुशी कर ली थी। बंगाल पुलिस ने जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। CBI इस FIR को कोलकाता हाईकोर्ट में चुनौती देगी।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

ललन की फैमिली ने कस्टडी में टॉर्चर के आरोप लगाए। कहा कि यह खुदकुशी नहीं, हत्या है। ललन की पत्नी ने कहा कि CBI अधिकारियों ने उसके पति को मारने की धमकी दी थी। केस में से नाम हटाने के लिए 50 लाख मांगे थे। हालांकि, CBI ने इन आरोपों को नकार दिया और कस्टडी में मौत पर जांच शुरू कर दी है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web