बागेश्वर धाम सरकार: क्या धीरेंद्र शास्त्री चमत्कारी हैं? ये है राय संतों की 

 
dheerendra

बागेश्वर धाम के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हरिद्वार के संतो ने उन पर लगने वाले आरोपों को निराधार बताते हुए सनातन धर्म विरोधियों की घोर निंदा की है। संताें ने अपनी राय दी है।

 

हरिद्वार। बागेश्वर धाम के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हरिद्वार के संतो ने उन पर लगने वाले आरोपों को निराधार बताते हुए सनातन धर्म विरोधियों की घोर निंदा की है। प्रेस को जारी बयान में पुरुषार्थ आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष निरंजन स्वामी ने कहा है कि सनातन धर्म के खिलाफ वर्तमान ही नहीं अपितु अनादि काल से धर्म विरोधी ताकते षड्यंत्र करती चली आई है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

लेकिन सनातन धर्म अजर, अमर, अविनाशी है जिसे कोई मिटा नहीं सकता। बागेश्वर सरकार धर्म एवं संस्कृति के उत्थान में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिससे हिंदू धर्म विरोधी मिशनरी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर समाज में विद्वेष फैलाने का कार्य कर रहे हैं। जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

योगी सत्यव्रतानंद एवं स्वामी कल्याण देव ने कहा कि धर्म पर कुठाराघात कतई सहन नहीं होगा। धर्म विरोधी ताकतों को उन्हीं की भाषा में कड़ा जवाब दिया जाएगा। महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद ने कहा कि सरकार को आगे आकर इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

विधायक भी आए समर्थन
सोशल मीडिया पर भाजपा के कई नेताओं ने बागेश्वर सरकार का समर्थन किया है। इसमें रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी इसमें शामिल है। उन्होंने समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web