BSF dog pregnant: बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात BSF की स्निफर डॉग ने तीन पिल्लों को दिया जन्म, कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश

जांच में दोषी पाए जाने वाले उसके केयरटेकर को सजा मिलेगी। 
 
BSF dog pregnant: बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात BSF की स्निफर डॉग ने तीन पिल्लों को दिया जन्म, कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की एक बॉर्डर चौकी पर तैनात BSF (सीमा सुरक्षा बल) की एक फीमेल स्निफर डॉग प्रेग्नेंट हो गई। उसने तीन पिल्लों (बच्चों) को जन्म दिया है। BSF के रूल्स के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात कुत्ते प्रेग्नेंट नहीं हो सकते, इसके बावजूद वह प्रेग्नेंट हुई। BSF ने इसकी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए हैं। जांच में दोषी पाए जाने वाले उसके केयरटेकर को सजा मिलेगी। दरअसल, BSF में भर्ती कुत्तों को उनके काम की ट्रेनिंग दी जाती है, उन्हें यह सिखाया जाता है कि उन्हें किस प्रकार की चीजें सूंघने पर अलर्ट करना है। लेकिन उनके रखरखाव की जिम्मेदारी उनके केयरटेकर की होती है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

केयरटेकर को यह ख्याल रखना होता है कि वह दूसरे कुत्ते के संपर्क में न जाए। ऐसे में अगर फीमेल डॉग प्रेग्नेंट होती है तो इसकी जिम्मेदारी उसके केयरटेकर की ही होगी। साथ ही BSF ने शिलांग में तैनात डिप्टी कमांडेंट अजीत सिंह को यह जांच करने के आदेश दिए हैं कि किन परिस्थियों में और किस केयरटेकर की लापरवाही के कारण लल्सी डॉग प्रेग्नेंट हुई। BSF के नियमों के अनुसार लापरवाह पाए जाने वाले केयरटेकर को सजा दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें: Wonderful: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

आपको बता दे, प्रमुख चेक पोस्ट पर BSF जवानों के साथ-साथ स्निफर डॉग को भी तैनात करती है। इन डॉग्स का काम संदिग्ध चीजों को सूंघ कर उन्हें पकड़वाने में मदद करना होता है। डॉग्स जब प्रेग्नेंट होती हैं तो उनकी सूंघने की ताकत कमजोर हो जाती है। ऐसे में वह पोस्ट पर अपना काम नहीं कर पातीं। ये फीमेल डॉग भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की चौकी पर पोस्टेड थी। ऐसे में उसके प्रेग्नेंट होने से उसका काम प्रभावित हुआ होगा। इसलिए BSF ने यह नियम बनाया है कि जो भी स्निफर डॉग ऐसी महत्वपूर्ण पोस्टिंग पर होगी, उन्हें प्रेग्नेंट न होने दिया जाए।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web