UP की गोला गोकर्णनाथ सीट पर BJP की जीत सपा के लिए खतरे की घंटी, जानिए क्या है इस जीत के मायने?

 
yogi adityanath or akhilesh yadav

गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की हार पूरे विपक्ष के लिए चिंता का विषय है। इस सीट पर बीजेपी और सपा का सीधा मुकाबला था क्योंकि बसपा और कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था।

 

नई दिल्ली। यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत ने सपा के साथ-साथ पूरे विपक्ष की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल इस सीट पर कांग्रेस और बसपा दोनों ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। लिहाजा इस सीट पर सपा बनाम भाजपा का मुकाबला था। यानी ये भी नहीं कहा जा सकता कि किसी तीसरी पार्टी ने सपा के वोट काट दिए। सीधा मुकाबला होने के बावजूद सपा बीजेपी उम्मीदवार को टक्कर नहीं दे पाए। बीजेपी के उम्मीदवार अमन गिरी को करीब सवा लाख वोट मिले और उन्होंने सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को करीब तीस हजार वोटों के भारी अंतर से करारी शिकस्त दी। मत प्रतिशत की बात करें तो अमन गिरी को करीब 55 फीसदी वोट मिले।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अमन गिरी की जीत इस मायने से ज्यादा बड़ी है कि उन्हें उनके पिता से ज्यादा वोट मिले हैं। दरअसल साल 2017 और 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अरविंद गिरी को गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीत तो मिली थी लेकिन उन्हें दोनों चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले। इस बार इस सीट पर विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर सिर्फ सपा के विनय तिवारी थी। इसके बावजूद वो भाजपा को टक्कर नहीं दे पाए। 

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

गौरतलब है कि पिछले साल लखीमपुर खीरी जिले में हुई हिंसा के बाद से राजनीतिक पंडित अलग-अलग कयास लगा रहे थे। बीजेपी ने भी इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट बनाई थी उसमें केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को शामिल नहीं किया था। दरअसल उनका बेटा आशीष मिश्रा लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी है। इस सीट पर चुनाव प्रचार की कमान खुद योगी आदित्यनाथ ने संभाली थी। उनके अलावा डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, यूपी भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत 40 स्टार प्रचारकों ने इस सीट पर चुनाव प्रचार किया था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web