BJP नेता शाहनवाज हुसैन पर चलेगा रेप का केस, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आप सही होंगे तो बच जाएंगे, नहीं तो...

सुप्रीम कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।
BJP नेता शाहनवाज हुसैन पर चलेगा रेप का केस, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आप सही होंगे तो बच जाएंगे, नहीं तो...

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन पर रेप का केस चलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई जस्टिस एस रविंद्र भट्‌ट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच में हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की सही ढंग से जांच होनी चाहिए। इसमें दखल देने की वजह नजर नहीं आती। आप सही होंगे तो बच जाएंगे।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस मामले में शाहनवाज हुसैन का पक्ष सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी और सिद्धार्थ लूथर ने रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती तफ्तीश में कुछ नहीं मिला है। शाहनवाज हुसैन की छ‌वि को खराब करने के लिए लगातार उनके खिलाफ शिकायत की श्रृंखला चलाई गई। इस पर कोर्ट ने कहा कि उन्हें मामले में दखल देने की कोई वजह नजर नहीं आती।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

दरअसल, दिल्ली की एक महिला ने साल 2018 में दिल्ली में शाहनवाज हुसैन के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया था। इसमें उसने कहा था कि अप्रैल 2018 में शाहनवाज हुसैन ने उसको छतरपुर स्थित फार्म हाउस पर बुलाया। इसके बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। हालांकि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने इस पूरे आरोप को बेबुनियाद बताया है। वे इस सिरे से खारिज कर रहे हैं। इस मामले के खिलाफ शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली हाईकोर्ट में केस खत्म करने की याचिका लगाई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट गए थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web