अशोक गहलोत का कर्मचारियों को 'दिवाली गिफ्ट', राजस्थान में बोनस का ऐलान; जानिए कितना मिलेगा बोनस

 
gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के कर्मचारियों को  दिवाली का गिफ्ट दिया है। सीएम गहलोत ने बोनस देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की ही निर्णय से राज्य के 6 लाख कार्मिक लाभांवित होंगे।

 

जयपुर। Diwali Bonus to Rajasthan Government employees: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के कर्मचारियों को  दिवाली का गिफ्ट दिया है। सीएम गहलोत ने बोनस देने के प्रस्ताव कोदेने का ऐलान कर दिया है। स्वीकृति प्रदान की ही। सीएम गहलोत के इस निर्णय से राज्य के करीब 6 लाख कर्मचारी लाभांवित होंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रेलवे ने कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की थी। रेलवे के बाद गहलोत सरकार ने भी कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान कर दिया है। दिवाली के मौके पर गहलोत सरकार ने बोनस का ऐलान कर राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

6774 रुपये तदर्थ बोनस मिलेगा
जारी आदेश के अनुसार यह लाभ राज्य सरकार के राजपत्रित अधिकारियों को छोड़कर राज्य कर्मचारियों को जो, राजस्थान सिविल सेवा नियम 2017, पे मेट्रिक्स लेवल-12 अथवा ग्रेड पे 4800 और इसके नीचे के लेवल का वेतन ले रहे कर्मचारियो को लाभ मिलेगा। यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद कर्मचारियों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा। तदर्थ बोनस की घोषणा 2021-22 के लिए अधिकतम परिलब्धियों 7 हजार रुपये तथा 31 दिन के माह के आधार पर जाएगी। यह बोनस तीस दिन की अवधि के लिए देय होगा। इस प्रकार प्रत्येक कार्मिक को 6774 रुपये तदर्थ बोनस मिलेगा। 

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

खजाने पर 500 करोड़ का भार पड़ेगा
बता दें बोनस की 75 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान और शेष 25 प्रतिशत सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। राज्य सरकार इस प्रकार 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करेगी। सरकार के खजाने पर 500 करोड़ का भार पड़ेगा। बता दें राज्य कर्मचारी संगठन राज्य सरकार से बोनस देने की मांग करते, इससे पहले ही सीएम गहलोत ने कर्मचारियों बोनस देने की घोषणा कर दी। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web