Aryan Khan Drugs Case: NCB की स्पेशल टीम की रिपोर्ट में दावा, ठीक से नहीं हुई आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच, अफसरों पर भी उठाए सवाल

नई दिल्ली। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल जांच टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक, NCB के दिल्ली मुख्यालय भेजी गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मामले की जांच ठीक से नहीं हुई थी। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जो अधिकारी उस समय काम कर रहे थे वो अब भी काम कर रहे हैं, उनके काम में कई कमियां जांच के दौरान सामने आई हैं। जांच टीम को इस मामले में 7 से 8 अफसरों की भूमिका संदेहास्पद मिली है। जिसकी विभागीय जांच शुरू हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
इन अधिकारियों की संदेहास्पद भूमिका दो और मामलों में भी सामने आई है। इसके अलावा जो लोग NCB के बाहर के हैं उनके खिलाफ करवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से इजाजत मांगी गई है। बता दें कि इस साल मई में आर्यन खान को NCB ने ये कहते हुए क्लीन चिट दे दी थी कि उनके और पांच अन्य लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। इस चार्जशीट के सामने आने के बाद शुरुआत में इन्वेस्टिगेशन को लीड करने वाले NCB डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी सवालों के घेरे में आए थे। चार्जशीट के मुताबिक, SIT जांच के दौरान क्रूज पर हुई छापेमारी की कार्रवाई में भी कई अनियमितताएं मिली हैं। इस SIT का गठन कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगाए आरोपों के बाद किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
आपको बता दे, इसी साल मई में आर्यन खान को NCB ने ये कहते हुए क्लीन चिट दे दी थी कि उनके और पांच अन्य के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। आर्यन उन 20 लोगों में शामिल थे, जिन्हें पिछले साल 2 अक्टूबर में मुंबई के एक क्रूज से अरेस्ट किया गया था। इनमें से कुछ लोगों के पास ड्रग्स भी मिली थी। नवंबर 2021 में NCB मुख्यालय ने समीर वानखेड़े को जांच से हटाया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप