आजादी का अमृत महोत्सव: आजादी के योद्धा मूलचन्द चन्देल को किया याद
"स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान, बस्सी निवासी मूलचंद चंदेल के विशेष संदर्भ में " विषय पर संगोष्ठी आयोजित

जयपुर। तिलक पीजी कालेज और कस्तूरी देवी शैक्षणिक विकास व सामाजिक शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव 'स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान, बस्सी निवासी मूलचंद चंदेल के विशेष संदर्भ में " विषय पर संगोष्ठी कॉलेज परिसर में आयोजित की गई।
इस अवसर पर भाजपा विशेष संपर्क प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक नारायण मीणा ने कहा है कि मूलचंद चंदेल ने आजादी के संघर्ष में गांधीजी के साथ रहकर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उनका परिवार आज भी राष्ट्रीय विचार से जुडा हुआ है। कस्तूरी देवी शैक्षणिक विकास एवं सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ धर्मवीर चन्देल ने कहा कि मूलचंदजी ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रोजी-रोटी की तलाश में बस्सी से अहमदाबाद गए और वहां पर कपडा मिल में मजदूरी करके उन्होंने आजादी के संघर्ष के लोगों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
पूर्व तहसीलदार रामलाल खोलिया ने कहा कि बस्सी तहसील के लिए यह सौभाग्य की बात है कि मूलचंद जी ने गांधीजी के साथ रह कर आजादी का संघर्ष को मुखर किया। नेशनल यूथ अवार्डी रामदयाल सैन ने कहा कि मूलचन्दजी ने आजीविका चलाने के साथ -साथ देश को आजादी दिलाने में नींव के पत्थर बनें।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
प्रगतिशील किसान नन्द किशोर चौधरी, वरिष्ठ आचार्य हनुमान सहाय दुलारिया ने कहा कि मूलचन्द बस्सी का गौरव और आजादी के संघर्ष के योद्धा रहे है। इस मौके पर प्राचार्य डा. मनोज सैन, भारतीय किसान संघ के संभाग प्रचार प्रमुख डा.लोकेश कुमार चन्देल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील अध्यक्ष मूलचन्द मीना, निशांत चन्देल, दीपक सामरिया, माधव मीणा आदि लोग मौजूद थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप