Airtel ने 57 प्रतिशत बढ़ाए बेसिक प्लान के दाम, 99 रुपए की जगह मिनिमम रिचार्ज के लिए चुकाने होंगे अब इतने रुपए, जानिए...

नई दिल्ली। एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में अपने रीचार्ज प्लान की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यहां मिनिमम रिचार्ज की कीमत 57% बढ़ा दी है। अब मिनिमम रिचार्ज के लिए 99 रुपए की जगह 155 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा नए प्लान में वैलिडिटी भी 28 दिन की जगह 24 दिन की मिलेगी। 99 रुपए के प्लान में 99 रुपए के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा मिलता था। इस प्लान में कॉल रेट 2.5 पैसे पर सेकेंड थी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण की बात करें तो एयरटेल इसके जरिए अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाना चाहती है। एयरटेल का ARPU इस वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर (FY23 Q2) में 190 रुपए था। वो इसे 300 रुपए तक पहुंचाना चाहती है। तो वहीं माना जा रहा है कि कंपनी 155 रुपए से नीचे के सभी प्लान बंद करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस प्लान का ट्रायल के तौर पर दो सर्किल में शुरू किया है और जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में भी रोलआउट किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
साथ ही भारती एयरटेल का शेयर 4.20 रुपए (0.49%) गिरकर 847 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि आज कारोबार के दौरान इसका शेयर 860.55 रुपए पर पहुंच गया था। जो इसका 52 हफ्तों का हाई है। ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने भारती एयरटेल में खरीदारी की राय दी है। शेयर का टारगेट 940 रुपए दिया है। ARPU में बढ़ोतरी 5G का एयरटेल को फायदा मिल सकता है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के अनुसार एयरटेल के भारत में 36.42 करोड़ यूजर हैं। एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो 41.99 करोड़ ग्राहकों के साथ टॉप पर है। वहीं एयरटेल के हरियाणा सर्किल में 79.78 लाख और ओडिशा में 1.37 करोड़ कस्टमर हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप