PM मोदी को रावण जैसा बताने पर अहमद पटेल की बेटी ने खड़गे को दी सलाह, जानिए क्या कहा...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण जैसा बताने वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विरोध पार्टी के अंदर ही शुरू हो गया है। गुजरात में पार्टी की नेता मुमताज पटेल ने खड़गे के बयान का विरोध करते कहा, नेता अपनी बात कहते समय शब्द सावधानी से चुनें, क्योंकि उनका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इस तरह की टिप्पणियों से बचने में ही समझदारी है। बता दें कि मुमताज सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे दिवंगत अहमद पटेल की बेटी हैं। दो साल पहले कोविड से अहमद का निधन हो गया था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते दिनों गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। अहमदाबाद में जनसभा के दौरान खड़गे ने कहा, प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉर्पोरेशन चुनाव में तुम्हारी सूरत देखी। MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर। क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जवाब दिया।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
उन्होंने इशारों-इशारों में कहा- कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है। कांग्रेस में PM पद को नीचा दिखाने और गाली देने की कॉम्पिटिशन चल रही है। मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए। एक रामभक्त को रावण कहना गलत है। लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप