गर्भवती की मौत के बाद स्वीपर ने पेट चीर कर निकाला गर्भ से शिशु, Video वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

 
panagar pregnant news

एक स्वीपर को बुलाया और उसने गर्भवती के पेट को ब्लेड से चीरा और गर्भ समेत ​शिशु के शव को बाहर निकाला गया। इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। मामले की शिकायत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई है।

 

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में आठ माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वाले उसकी अंतिम यात्रा को लेकर श्मशानघाट पहुंचे। वहां एक स्वीपर को बुलाया और उसने गर्भवती के पेट को ब्लेड से चीरा और गर्भ समेत ​शिशु के शव को बाहर निकाला गया। इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। अब रूह कंपा देने वाला यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस मामले की शिकायत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई है। मृतका के मायके वाले वीडियो पुलिस को सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची गौरा बाई ने शिकायत देते बताया कि उसकी बेटी राधा बाई की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर निवासी गोपी पटेल से हुई थी। विवाह के बाद से ही उस पर मायके से बाइक और अन्य सामान लाने की मांग की जा रही थी। ससुराल वाले उसे परेशान भी करते थे। वह आठ माह की गर्भवती थी। इसी दौरान विगत 17 सितम्बर को अचानक राधा बाई की मौत हो गई। मामले में पनागर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

श्मशानघाट पहुंचकर निकलवाया गर्भस्थ मृत शिशु
बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने विगत 17 सितंबर को हुई राधा की मौत की सूचना मायके वालों को दी। वह पहुंचे और उसके तत्काल बाद अंतिम यात्रा श्मशान पहुंच गई। अर्थी को एक स्थान पर रखकर राधा के ससुराल वालों ने एक स्वीपर को बुलाया। स्वीपर से ब्लेड से राधा के पेट को कटवाया गया। स्वीपर ने एक के बाद कई बार पेट में ब्लेड चलाई। पेट चीरकर गर्भस्थ ​शिशु को निकालने का प्रयास किया, तो वह गर्भ सहित बाहर आ गया। गर्भ को काटकर ​शिशु के मृत शरीर को अलग किया गया। इसके बाद जहां राधा का दाह संस्कार किया गया, वहीं बाजू में मृत ​शि​शु के शव को दफना दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

वीडियो देखकर उड़े होश
इस पूरे घटनाक्रम का करीब दो मिनिट दो सेकंड का यह वीडियो सामने आया है। यही वीडियो लेकर राधा की मां गौरा और उसकी बहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। जिसने इस वीडियो को देखा उसके होश उड़ गए। अधिकारियों के निर्देश पर पनागर पुलिस मायके और ससुराल वालों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस का कहना है कि जरुरत पड़ने पर दफन किए गए ​शिशु के शव को निकलवा कर जांच कराई जा सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मामले की जा रही है जांच
राधा बाई की मौत के बाद स्वीपर से मृत राधा के पेट को ब्लेड से चिरवाकर गर्भस्थ मृत ​शि​शु को निकाला गया। राधा को दाग दिया गया, जबकि उसके मृत शिशु के शव को वहीं दफनाया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे, उसके अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। -आरके सोनी, टीआइ पनागर

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web