राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक एससी एसटी कर्मचारी कल्याण समिति का स्नेह मिलन समारोह संपन्न

जोधपुर। राजस्थान के 15 जिलों में कार्यरत राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के एससी एसटी कर्मचारियों का स्नेह मिलन समारोह आज होटल प्रतीक, जोधपुर में आयोजित हुआ।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
समारोह की अध्यक्षता अशोक मीणा, सर्किल अध्यक्ष, एसबीआई एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन (जयपुर) नें की व राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार जैन इस समारोह के मुख्य अतिथि थे ।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
आल इंडिया ग्रामीण बैंक कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन आर सोलंकी, प्रधान सचिव श्री विद्याधर गंगावत, बड़ौदा ग्रामीण बैंक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मीणा व महासचिव कन्हैया लाल मेघवाल तथा आरएमजीबी कर्मचारी कल्याण समिति के महासचिव राजेंद्र कुमार मीना सहित राज्य के विभिन्न जिलों से परिषद के पदाधिकारियों, सदस्यों नें समारोह में भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में बैंक के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जैन नें परिषद के सदस्यों की बैंक के प्रति निष्ठा व प्रतिबद्धता की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि परिषद का बैंक के विकास में बहुत बड़ा योगदान है व परिषद केवल राजस्थान में ही नहीं बल्कि अखिल भारतीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही है । श्री जैन ने कहा कि निडरता ईमानदारी से आती है अतः सभी को बैंक का कार्य ईमानदारी से करना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अशोक मीणा नें कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अधिकार जो कि अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारियों के संगठनों को अंचल एवं क्षेत्रीय स्तर पर बैठकें आयोजित करने और कार्यालय उपलब्ध करवाने हेतु बैंक प्रबंधन को प्रदत्त प्रावधानों को लागू करने की मांग की।
आल इंडिया ग्रामीण बैंक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन आर सोलंकी नें स्थानीय कल्याण समिति के आरक्षित वर्ग के हित में किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा की व ऑल इंडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सदैव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
आल इंडिया ग्रामीण बैंक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान महासचिव व स्थानीय कल्याण समिति के अध्यक्ष नें बैंक के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जैन का कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आभार व्यक्त किया व कल्याण समिति को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
स्थानीय कल्याण समिति के महासचिव राजेन्द्र कुमार मीना नें समारोह के शानदार आयोजन हेतु राजू कड़ेल को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आने के लिए सभी सदस्यों को का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कल्याण समिति के समन्वयक सी बी मीणा व प्रवक्ता मनोज मीना नें किया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप