पेट से 8 से.मी. बड़ा और 16 किलों वजनी ट्यूमर निकाल रोगी को दिलाई राहत

- आमतौर पर होने वाले ट्यूमर से आठ गुना बड़ा ट्यूमर निकालने मे मिली सफलता 
- गुर्दा और बडी धमनियों से चिपके हुए ट्यूमर को बगैर किसी अंग को क्षति पहुंचाए निकाला बाहर 
 
tumar

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सर्जरी विभाग की ओर से एक और नायाब सर्जरी की गई। जिसमें एक 68 वर्षीय महिला के पेट से 28 से.मी. बड़ी और 16 किलो वजनी गांठ निकाली गई। सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट  डॉ शिखा  तिवारी के नेतृत्व में हुई यह सर्जरी गांठ के आकार और वजन की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण थी। तीन घंटे चली इस सर्जरी के बाद रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

डॉ शिखा  तिवारी ने बताया कि रोगी को पेट में ट्यूमर होने का अंदाज नहीं था। ऐसे में पेट के अंदर ही अंदर ट्यूमर का साइज बढ़ता चला गया, जिसकी वजह से यह गांठ 28 सेमी तक बढ़ गई। बिकानेर निवासी 68 वर्षिय महिला को पिछले छह माह पहले पेट फूलने की परेषानी शुरू हुई थी। धीरे-धीरे जब परेशानी बढ़ने लगी तब महिला को डॉक्टर के दिखाया गया। बीकानेर में कुछ माह उपचार लेने के बाद रोगी बीएमसीएचआरसी पहुंचा। यहां हुई जांचों में पेट में बड़ा ट्यूमर 28X28X29 से.मी पाया गया। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

डॉ शिखा ने बताया कि ट्यूमर का आकार और वजन के कारण रोगी के ऑपरेशन के दौरान कई चुनौतियां थी, ट्यूमर गुर्दा और बडी धमनियों से चिपका हुआ था। टीम में मौजूद कुशल एनिस्थियोलॉजिस्ट और नर्सिंग स्टाफ की वजह से रोगी के किसी भी अंग को क्षति पहुंचाए बगैर ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया। महिला को करीब चार दिन के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा। डॉ शिखा ने बताया कि निकाले गए ट्यूमर की जांच के पश्चात आगे के उपचार की प्रक्रिया पर निर्णय लिया जाएगा। 

tumar

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस ऑपरेशन में डॉ शिखा के साथ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग से डॉ सुश्रुत अग्रवाल, डॉ तुषार कुलकर्णी, एनिस्थियोलॉजिस्ट डॉ शोमी हाजरा चौधरी, नर्सिंग से सुनिल सिंह, मोहित शर्मा, मुनेष गुजर एवं ओम प्रकाश की टीम शामिल थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web