7th Pay Commission: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को डबल तोहफा, DA के बाद अब इस भत्ते में होगी बढ़ोतरी! हाथ में आएगी मोटी सैलरी

 
inaidan currency

7th Pay Commission Update : अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिवाली से पहले डीए के साथ ही एचआरए में भी संशोधन का अनुमान है

 

नई दिल्ली। 7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर तोहफा दिया है। इस ऐलान के बाद कर्मचारियों की सैलरी को लेकर एक और अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एक और बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार सरकार डीए के साथ एचआरए बढ़ोतरी पर मंथन कर रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिवाली से पहले डीए के साथ ही एचआरए में भी संशोधन का अनुमान है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

7th Pay Commission Update: उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीएम में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया। इसके बाद अब डीए बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। ऐलान के बाद इसी महीने कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। इसके साथ ही अब एचआरए में भी जल्दी हो बढ़ोतरी का भी ऐलान हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

7th Pay Commission Update: अब देखते हैं कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एचआरए कैसे तय होता है। आपको बता दें कि जिस शहर की आबादी 50 लाख से ज्यादा होती है वह X कैटेगरी के तहत आते हैं। वहीं जिसकी आबादी 5 लाख से ज्यादा होती है वे Y कैटेगरी में आते हैं, और 5 लाख से कम आबादी वाले शहर Z  कैटेगरी के तहत आते हैं, तीनों कैटेगरी के लिए मिनिमम एचआरए 5400, 3600 और 1800 रुपये होगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web