7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचरियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने DA बढ़ाने का किया ऐलान; इतने महीने का मिलेगा एरियर

DA Hike: मौजूदा महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत है, जिसे अब 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय का मौजूदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को सीधे तौरपर फायदा मिलेगा।
नई दिल्ली। 7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) पर बड़ा निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने पर मुहर लगा दी है। मौजूदा महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत है, जिसे अब 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय का मौजूदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को सीधे तौरपर फायदा मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्यमय तरीके से हो गए गायब
1 जुलाई 2022 से लागू होगी डीए हाइक
सरकार की तरफ से की डीए में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी। इससे पहले सरकार ने मार्च 2022 में जनवरी से डीए (Mehngai Bhatta) बढ़ाने का ऐलान किया था। उस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया गया था। अब यह बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। इस हिसाब से कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में दो महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा। इसके साथ ही जी मीडिया की उस खबर पर भी मुहर लग गई है जिसमें 28 सितंबर को डीए हाइक का दावा किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
इस आधार पर बढ़ता है डीए
आपको बता दें केंद्र सरकार लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफे के लिए AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) इंडेक्स के आंकड़ों को आधार मानती है। AICPI-IW के पहली छमाही के आंकड़ों के आधार पर ही जुलाई के डीए की घोषणा की गई। जून में इंडेक्स के बढ़कर 129.2 पर पहुंचने से DA हाइक 4 प्रतिशत होने का रास्ता साफ हो गया था।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी
महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होगी। नवरात्र के शुभ दिनों में सरकार की तरफ से इसका भुगतान करने पर कर्मचारियों को अच्छा खासा फायदा होगा। डीए के 38 प्रतिशत होने से सैलरी में अच्छा उछाल आएगा। आइए देखते हैं 4 प्रतिशत डीए के साथ न्यूनतम और अधिकतम बेसिक सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
- अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
- अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका
JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188