आम आदमी पार्टी को दिए 60 करोड़ रुपए, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने किया दावा, देखे VIDEO

सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उसके मुवक्किल ने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपये दिए। उन्होंने बताया कि एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने आरोपों की प्राथमिक छानबीन की है।
नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उसके मुवक्किल ने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपये देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने इन आरोपों की प्राथमिक छानबीन की है और सुकेश का बयान लिया है। समिति ने भी सुकेश के आरोपों को गंभीरता से लिया है। समिति ने उपराज्यपाल को अपनी सिफारिशें दी हैं कि आरोप गंभीर हैं जिनकी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। अनंत मलिक ने कहा कि सुकेश लगातार इस तरह के गंभीर आरोप आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर लगा रहा है। सुकेश इस बारे में कई चिट्ठियां भी एलजी को लिख चुका है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने आगे कहा कि अब मसला एजेंसियों से जांच कराए जाने का है। जांच एजेंसियां जब भी इन आरोपों की छानबीन करेंगी और सुकेश को बुलाएंगी, वह जांच एजेंसियों के सामने अपना बयान देगा। हाल ही में सुकेश की ओर से सत्येंद्र जैन समेत 'आप' नेताओं पर लगाए गए आरोपों की छानबीन के लिए दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह) की अगुवाई में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि समिति ने जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का बयान दर्ज किया था। इसमें सुकेश ने जेल में सुरक्षा और राज्यसभा सीट पाने के बदले मंत्री सत्येंद्र जैन को रिश्वत देने के आरोपों को दोहराया था।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
सूत्रों ने बताया था कि समिति के सदस्यों ने 14 और 15 नवंबर को मंडोली जेल में सुकेश से मुलाकात की और उसका बयान दर्ज किया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट राजभवन को सौंपी थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सुकेश ने सत्येंद्र जैन को 60 करोड़ रुपये देने के आरोपों को दोहराया है। उसका कहना है कि उसने आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सीट पाने के लिए 50 करोड़ रुपए आप नेता को दिए जबकि जेल में संरक्षण के लिए 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया। सुकेश ने तत्कालीन महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल को भी 12.50 करोड़ रुपये देने की बात कही थी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि सुकेश ने समिति को यह भी बताया कि उसके पास कुल रकम और इसके लेन-देन का स्थान और समय से संबंधित सत्येंद्र जैन से व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत के संदेश सुरक्षित हैं। सुकेश का कहना है कि जांच एजेंसियों को जब भी इन सबूतों की दरकार होगी वह इन चैट्स को साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध करा देगा। सुकेश का दावा है कि उसने सत्येंद्र जैन के फोन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी बातचीत की थी। केजरीवाल से हुई इस बातचीत में रकम के लेन-देन की पुष्टि की गई थी।
#WATCH | Today Sukesh Chandrashekhar alleged that he gave Rs 60 crores to AAP. A high-powered committee took his statement & the committee has given its recommendations & held that allegations are serious & a probe should be done: Adv Anant Malik lawyer of Sukesh Chandrashekhar pic.twitter.com/qsS9Whav5D
— ANI (@ANI) December 20, 2022
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सूत्रों ने बताया कि जांच समिति के समक्ष सुकेश ने दावा किया था कि साल 2017 में आरके पुरम के एक होटल में उसने एक पार्टी आयोजित की थी जिसमें केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत भी आए थे। एमसीडी चुनावों के दौरान सुकेश के आरोपों को भाजपा ने जमकर उछाला था और आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाए थे। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सुकेश के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह भाजपा प्रवक्ता की तरह बोल रहा है। आप नेताओं का कहना था कि जेल से बाहर आने के बाद सुकेश भाजपा में शामिल हो जाएगा। मालूम हो कि सुकेश चंद्रशेखर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन शोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप