2 बार NEET में फेल हुआ तो 19 वर्षीय बेटे ने दी जान, पिता ने भी अंतिम संस्कार के बाद कर ली आत्महत्या

 
suicide

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक युवक ने अपने बेटे की मौत के बाद खुदकुशी कर ली। बेटे ने भी सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। दरअसल, दो बार नीट की परीक्षा में असफल होने से किशोर दुखी था और उसने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली।

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने किशोर बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद खुदकुशी कर ली। दरअसल, किशोर पिछले दो वर्षों से बार-बार नीट की परीक्षा में असफल होने के चलते आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उसके पिता फोटोग्राफर सेल्वासेकर ने उसका अंतिम संस्कार किया और फिर रविवार को तमिलनाडु के चेन्नई के क्रोमपेट इलाके में अपने परिवार के घर पर फांसी लगा ली।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

19 वर्षीय एस जेगादेश्वरन ने 2022 में बारहवीं कक्षा पूरी की थी। तब से, वह दो बार नीट की परीक्षा दे चुका था। लेकिन वह दोनों बार असफल हो गया था। जेगादेश्वरन ने कथित तौर पर शनिवार दोपहर को जब घर पर अकेले था तो उसने खुदकुशी कर ली। इस दौरान जेगादेश्वरन के पिता सेल्वसेकर लगातार फोन कर रहे थे। लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उन्होंने अपने घरेलू सहायक से कमरे में जाकर देखने को कहा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इसके बाद जब घरेलू सहायक कमरे में गया तो उसने पाया कि जेगादेश्वरन ने खुदकुशी कर ली है। इस दौरान घरेलू सहायक ने पड़ोसियों को घटना की सूचना दी। फिर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जेगादेश्वरन के माता-पिता ने बताया था कि उनके लड़के ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह दो बार परीक्षा पास न कर पाने से निराश था। वहीं अपने बेटे का गम बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण सेल्वसेकर ने रविवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वहीं इस घटना को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने जेगदीश्वरन और उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, “मुझे यह जानकर झटका लगा कि क्रोमपेट के जेगडीश्वरन, जो NEET के इच्छुक थे, उन्होंने आत्महत्या कर ली। जब मैं सोच रहा था कि उसके माता-पिता को कैसे सांत्वना दूं, तो अगले दिन उसके पिता सेल्वासेकर ने भी आत्महत्या कर ली।” उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जेगादीश्वरन के परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को कैसे सांत्वना दूं। यह भयानक है कि एक प्रतिभाशाली छात्र जिसने डॉक्टर बनने का सपना देखा था, वह अब NEET आत्महत्याओं की सूची में शामिल हो गया है।’

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web