महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत, अब तक 24 की गई जान; परिजनों का हंगामा

 
maharastra news

महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हो गई। इन सभी को यहां पर इलाज के लिए भर्ती किया गया था, यह सभी उम्रदराज बताए गए हैं।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हो गई। इन सभी को यहां पर इलाज के लिए भर्ती किया गया था। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से बड़ी संख्या में लोग आईसीयू में भर्ती थे। इसके अलावा सटीक आंकड़े के बारे में अभी अस्पताल से पुष्टि होनी बाकी है। इससे पहले भी यहां पर एक साथ छह मरीजों की मौत हो गई। इस तरह हफ्ते भर में अस्पताल में 24 लोगों की जान जा चुकी है। इसको लेकर वहां पर मृतकों के परिजनों ने हंगामा किया है। वहीं, एनसीपी नेता शरद पवार ने ट्वीट कर प्रशासन और सरकार को घेरा है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

आखिर कैसे हुई मौत
इस बीच अधिकारियों ने कहा है कि वह लोग अस्पताल में मौतों का कारण तलाशने में जुटे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अधिकतर मरीज उम्रदराज थे और बेहद क्रिटिकल कंडीशन में थे। यह भी जानकारी सामने आई है कि यह शहर में एकमात्र क्षेत्रीय स्तर का अस्पताल है। इसमें मरीजों की काफी भीड़ रहती है। यहां पर उपनगरों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा सिविल अस्पताल में रेनोवेशन का काम चल रहा है, जिसके चलते भी इस अस्पताल में भीड़ बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के डीन ने 18 मरीजों की मौत होने बात स्वीकार की है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

शरद पवार ने खड़े किए सवाल
इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की मौत को लेकर एनसीपी मुखिया शरद पवार ने भी दुख जताया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कि इतनी मौतों के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है। दूसरी तरफ परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है। उधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि किसी भी मरीज के इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है। इस बीच पूर्व मेयर और शिवसेना नेता नरेश म्हास्के ने कहा कि उन्होंने इस बारे में जिम्मेदारों से बात की है। अधिकारियों से इतने बड़े पैमाने पर मौतों की वजह तलाशने के लिए कहा गया है। मामले में म्यूनिसिपल कमिश्नर अभिजीत बांगर से भी बात करने की कोशिश की गई। लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका जवाब नहीं मिला था। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web