पालिका अध्यक्ष मेवाड़ा सहित 17 पार्षद पहुंचे कलेक्ट्रेट

पिंडवाड़ा/सिरोही। पिंडवाड़ा पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र मेवाड़ा सहित 17 पार्षद कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पार्षदों ने पालिका इओ द्वारा 6 महीने से बैठक नहीं बुलाने पर है नाराजगी जताई। नगर पालिका की बैठक नहीं होने से विकास कार्य भी ठप होने का हवाला दिया। पार्षद इस मामले मे जिला कलेक्टर डॉ भँवरलाल से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाएंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
इस दौरान पालिका अध्य्क्ष सुरेंद्र मेवाडा, नेता प्रतिपक्ष सुरेश मेवाडा, पार्षद अचलसिंह बालिया, चंपत मेवाड़ा, छगन टाक, कैलाश रावल, संजय गर्ग, चैलाराम देवासी, परबत सिंह काबा, रतन जैन, जगदीश कुमार, देवी बाई, पुर्णिमा रावल, नीरु प्रजापत, नीलम बोराणा, बिंदिया देवी, अरविन्द गवारिया सहित 17 पार्षदगण उपस्थित थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप