रद्द हुई 16 ट्रेनें, यूपी, दिल्ली-एसीआर, बिहार आदी के यात्री परेशान, टिकट निरस्त कराए 50 हजार ने 

 
train accident

यूपी, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से रेल यात्रा करने वाले मुसाफिरों को इस महीने सफर में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। रेलवे ने 8 से 30 अगस्त के बीच ट्रेन रद कीं हैं।

लक्सर। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से रेल यात्रा करने वाले मुसाफिरों को इस महीने सफर में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। रेलवे ने 8 से 30 अगस्त के बीच मुरादाबाद मंडल से होकर आने जाने वाली 16 ट्रेन अलग अलग तारीख पर निरस्त कर दी हैं। 5 गाड़ियों का सफर 2 घंटे देरी से शुरू होगा, और 1 ट्रेन का रूट भी बदला गया है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

ट्रेनें रद्द होने की सूचना के 36 घंटे के भीतर करीब 50 हजार लोग अपना आरक्षण निरस्त करा चुके हैं। इससे रेलवे को अभी तक यात्रियों से ली गई लगभग साढ़े तीन करोड़ की रकम रिफंड करनी पड़ी है।
गोरखपुर कैंट स्टेशन यार्डपे में 8 से 30 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस बीच रेलवे ने मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख पर निरस्त किया है।

यही नहीं कामाख्या से श्रीमाता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 13 और 20 अगस्त को, हावड़ा से काठगोदाम एक्सप्रेस 7 से 29 अगस्त, रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस 8 से 30 अगस्त तक अपने शुरूआती स्टेशन से दो घंटे लेट छूटेंगी।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

ये गाड़ियां की गई हैं रद
-14009 मोतिहारी से आनंद विहार (8, 13, 15, 20, 22, 27 अगस्त)
-14010 आनंद विहार से मोतिहारी (7, 12, 14, 19, 21, 26 अगस्त)
-15529 सहरसा से आनंदविहार (9, 16, 23 अगस्त)
-15530 आनंदविहार से सहरसा (10, 17, 24 अगस्त)
-15621कामाख्या से आनंदविहार (10, 17, 24 अगस्त)
-15622 आनंद विहार से कामाख्या (11, 18, 25 अगस्त)

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

लक्सर, रुड़की, हरिद्वार की ये गाड़ियां हुई रद
-12491 बरौनी से जम्मूतवी (13, 20, 27 अगस्त)
-12492 जम्मूतवी से बरौनी (11, 18, 25 अगस्त)
-15651 गुवाहटी से जम्मूतवी (14, 21, 28 अगस्त)
-15652 जम्मूतवी से गुवाहटी (18, 25 अगस्त, 1 सितंबर)
-15211 दरभंगा से अमृतसर (19 से 29 अगस्त तक)
-15212 अमृतसर से जम्मूतवी (19 से 29 अगस्त तक)
-15532 अमृतसर से सहरसा (21, 28 अगस्त)
-15531 सहरसा से अमृतसर (20, 27 अगस्त)
-04653 न्यूजलपाईगुड़ी से अमृतसर स्पेशल 11, 18, 25 अगस्त)
-04654 अमृतसर से न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल ( 9, 16, 23 अगस्त)

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

रेल की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यालय ने कुछ ट्रेन रद्द की हैं। जिनके टिकट बुक थे, उनको एसएमएस से सूचना दे दी गई है। मुसाफिर ऑफलाइन या ऑनलाइन रिफंड करा सकते हैं।
सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web