To Stop Suicide: सुसाइड रोकने के लिए क्या है 40 सेकेंड ऑफ एक्शन, WHO ने किया शुरू, एम्स के एक्सपर्ट से जानें

Suicide Prevention: विश्व में हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है. जिसकी वजह से करीब 8 लाख लोग हर साल सिर्फ सुसाइड की वजह से मौत के मुंह में समा जाते हैं. सुसाइड की प्रवृत्ति इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि 15 से 29 साल की उम्र में यह मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण बनकर उभर रही है. हालांकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की मानें तो इन सुसाइड्स को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
डब्ल्यूएचओ की ओर से वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन एंड यूनाइटेड फॉर ग्लोबल मेंटल हेल्थ के साथ मिलकर 40 सेकेंड्स ऑफ एक्शन कैंपेन शुरू किया गया है
इस बारे में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्री के प्रोफेसर नंद कुमार कहते हैं कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सुसाइड करने जा रहा है या सुसाइड का विचार बना रहा है या अपने जीवन में संघर्ष कर रहा है तो उसके साथ 40 सेकेंड बिताकर उसे आत्महत्या से दूर ले जाया जा सकता है. ये 40 सेकेंड काफी अहम होते हैं.