स्वायत्त शासन मंत्री 7 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे कोटा, एयरपोर्ट पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने की अगवानी

जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल सात दिवसीय प्रवास पर रविवार को कोटा पहुचे, जहां एयरपोर्ट पर प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
स्वायत्त शासन मंत्री सागवाडा डूंगरपुर में नगरपालिका के विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह के बाद हैलीकॉप्टर से एयरपोर्ट पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, आयुक्त नगर निगम उत्तर अनुराग भार्गव, सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी, उपायुक्त नगर निगम राजेश डागा ने गुलस्ता भेंट कर अगवानी की।
यह खबर भी पढ़ें: लोगों के पसीने छूटे अफ्रीका के सुलेमान की हाइट नापने में, इतना लंबा टेप भी पड़ गया छोटा!
इस अवसर पर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, डॉ. जफर मोहम्मद, शिवकान्त नन्दवाना, राजेन्द्र सांखला सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्वायत्त शासन मंत्री 26 फरवरी तक कोटा प्रवास पर रहकर आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप