अनशनकारी नर्सेज नेताओं की तबियत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती

 
Nursing

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में राज्य सरकार की वादाखिलाफ़ी के विरोध में चल रहे आमरण अनशन पर प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की नर्सेज नेता प्यारेलाल चौधरी, महिपाल सामोता, पवन मीणा, धन्नाराम नैन पिछले पांच दिन से थे आमरण अनशन पर तबियत बिगड़ने पर किया SMS के इमरजेंसी मेडिकल आईसीयू में भर्ती। इससे पहले दो नर्सेज नेताओं राजेंद्र राणा और के. के. यादव को एडवांस आईसीयू में किया गया भर्ती। 

प्रदेश सहसंयोजक मनोज दुब्बी ने बताया की अभी दो नर्सेज नेता शक्ति सिंह गुर्जर और भूदेव धाकड़ आमरण अनशन पर बैठे है। सरकार की वादाखिलाफ़ी से नर्सेज में भारी रोष है। जिसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस दौरान सुनील शर्मा, राजेंद्र मीणा, प्रेम विश्नोई, राजेंद्र बिजारणिया, राजकुमार तिवारी, अनूप यादव, आदि मौजूद रहे।

From around the web