Success: इस खूबसूरत लड़की ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

नई दिल्ली। देश के सबसे कठिन एग्जाम की जब भी बात होती है, तो UPSC एग्जाम सबसे टॉप पर होता है। एग्जाम के कठिन होने के बाद भी हर साल लाखों युवा इस एग्जाम की तैयारी करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल करने के बाद भी सिविल सर्विसेज की ओर मुड़ जाते हैं। राजस्थान के चुरु की रहने वालीं ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran), जिन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़कर UPSC की तैयारी की।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
ऐश्वर्या श्योराण के पास अपने मॉडलिंग करियर को जारी रखने का ऑप्शन था। अगर वह अपने इस करियर को जारी रखती तो आसानी से एक मॉडल और एक्टर बन सकती थीं। हालांकि, उन्होंने आईएएस बनने की ठानी और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी। ऐश्वर्या ने एग्जाम क्लियर करने के लिए किसी कोचिंग का सहारा भी नहीं लिया और खुद से ही एग्जाम की तैयारी की।
यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के लिए ऐश्वर्या ने लगातार घर पर ही लगातार 10 महीनों तक तैयारी की। उन्होंने इस दौरान खुद को पढ़ाई में पूरी तरह से लगाए रखा। इसका नतीजा उन्हें जल्द ही मिला, जब उन्होंने 2018 में बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया। उन्होंने पहले ही प्रयास में न सिर्फ एग्जाम क्लियर किया, बल्कि ऑल इंडिया 93वीं रैंक भी हासिल की और आईएएस अधिकारी बनीं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
ऐश्वर्या सिविल सर्विसेज में आने से पहले एक सफल मॉडल थीं। उनके पास एक बेहतरीन करियर था और वह इस दिशा में आगे बढ़ रही थीं। 2016 में ऐश्वर्या मिस इंडिया फाइननिस्ट रहीं। इससे एक साल पहले उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली का ताज जीता था। 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस चुना गया था।
अगर ऐश्वर्या की शुरुआती शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित संस्कृति स्कूल से अपनी स्कूलिंग की। उन्होंने 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में 97.5 फीसदी नंबर हासिल किए थे और इस तरह वह अपने स्कूल की टॉपर थीं। ऐश्वर्या ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की।
पढ़ाई में शुरू से ही होनहार ऐश्वर्या का सेलेक्शन 2018 में आईआईएम इंदौर के लिए भी हो गया था। लेकिन उन्होंने यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करने पर फोकस रखा। ऐश्वर्या की कहानी हमें बताती है कि अगर लगन और मेहनत से किसी काम को किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप