Love Story: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी, तस्वीरों में देखें प्यार की दास्तां

जयपुर। कहावत है कि प्यार में सब कुछ जायज है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के भरतपुर जिले में देखने को मिला है। यहां एक महिला टीचर को अपनी छात्रा से प्यार हो गया। और उसने छात्रा से शादी करने के लिए अपना जेंडर ही बदलवाकर शादी कर ली। महिला टीचर का नाम मीरा कुंतल है। मीरा कुंतल ने बताया, "मैंने बहुत पहले ही सोचा था कि मुझे जेंडर बदलने के लिए सर्जरी करानी थी। दिसंबर 2019 में मेरी पहली सर्जरी हुई थी। वहीं, कल्पना ने आरव से शादी के बाद कहा कि मैं इनको शुरू से ही प्यार करती थी। ये सर्जरी नहीं भी कराते तो मैं इनसे शादी कर लेती।
विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
महिला टीचर ने अपना जेंडर चेंज करा लड़की से युवक बनकर स्कूल की छात्रा से शादी कर ली। टीचर का नाम मीरा कुंतल है, जो अब जेंडर चेंज कराने के बाद आरव कुंतल हैं। फिजिकल टीचर डीग तहसील के नगला मोती के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। टीचर मीरा को स्कूल में पढ़ने वाली कल्पना से प्यार हो गया था। बताया जा रहा है कि टीचर ने छात्रा को कबड्डी का खेल सिखाया और कल्पना को स्टेट लेवल पर कबड्डी का खेल खिलाने के लिए भी ले गई थीं।
राजस्थान: भरतपुर में छात्रा से शादी करने के लिए शिक्षिका ने सर्जरी करा कर जेंडर बदला है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2022
आरव कुंतल ने बताया, "मैंने बहुत पहले ही सोचा था कि मुझे जेंडर बदलने के लिए सर्जरी करानी थी। दिसंबर 2019 में मेरी पहली सर्जरी हुई थी।" pic.twitter.com/ckPI3gmS7Q
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
शादी के बाद दोनों खुश हैं
मीरा की बचपन से स्पोर्ट्स में बहुत दिलचस्पी थी। मीरा बड़ी होकर स्पोर्ट्स टीचर बनी। स्कूल में कबड्डी की कोचिंग के दौरान उसकी मुलाकात कल्पना से हुई। पहले दोस्ती हुई फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। दोनों में प्यार हो गया लेकिन ये दोनों सेम जेंडर की वजह से शादी नहीं कर पा रही थीं। मीरा ने शादी के लिए अपना जेंडर बदलवाया। कल्पना और मीरा यानि आरव ने शुक्रवार 4 नवंबर को शादी की इस शादी से इनके परिवार वाले भी बहुत खुश हैं।
2019 में कराया लिंग परिवर्तन
आपको बता दें कि मीरा पैदा तो लड़की के रूप में हुई थी, मगर उसके हाव-भाव लड़कों जैसे थे। चिकित्सकों की राय में इसे डिस्फोरिया कहा जाता है। उसकी दिल्ली के एक हॉस्पिटल में 25 दिसंबर, 2019 से 2021 तक जेंडर चेंज की सर्जरी चली। इन 3 वर्ष में मीरा की स्टूडेंट कल्पना ने पूरा ख्याल रखा। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ। हाल ही 4 नवंबर को कल्पना व आरव परिणय सूत्र में बंध गए।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
हिंदू रीति रिवाज से की शादी
दोनों परिवारों की सहमति से हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से हुई। अब पत्नी वर्ष 2023 में इंटरनेशनल प्रो कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने दुबई जाएंगी। वहीं लिंग परिवर्तन कर पुरुष बनने वाले पति भी क्रिकेट व हॉकी के अच्छा खिलाड़ी हैं।
बचपन से ही हरकतें लड़कों वाली थी-
इस शादी को लेकर आरव यानी मीरा के पिता बीरी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे पांच लड़कियां थी और कोई बेटा नहीं था। सबसे छोटी बेटी मीरा लड़की होकर भी लड़कों के जैसी रहती थी। उसकी सभी हरकतें लड़कों वाली थीं। लड़कों के साथ ही खेलती थी। अब उसने अपना जेंडर चेंज करा लिया है। मुझे बहुत खुशी है कि आरव और कल्पना की शादी हो गई है। बता दें इस शादी की खास बात यह है कि दोनों ही परिवारों की रजामंदी के बाद यह रिश्ता जुड़ा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप