Himachal : झुग्गियों में लगी भीषण आग, 3 सगे भाई-बहन समेत 4 लोग जिंदा जले, पुलिस जांच शुरू 

बिहार निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। 
 
Himachal : झुग्गियों में लगी भीषण आग, 3 सगे भाई-बहन समेत 4 लोग जिंदा जले, पुलिस जांच शुरू 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दो झोपड़ियों में आग लगने के कारण चार नाबालिग समेत तीन भाई-बहन जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि, बिहार निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में रमेश दास के तीन बच्चे नीतू (14), गोलू कुमार (7), शिवम कुमार (6) और उनके रिश्तेदार कालिदास के बेटे सोनू कुमार (17) की मौत हो गई।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

परिजनों के मुताबिक देर रात करीब 11 बजे अचानक ही झुग्गियों में आग भड़क उठी जिससे यह हादसा पेश आया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने गुरुवार को मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो झुगियों में आग लगने से 4 लोगों की मौत हुई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web