Zwigato Trailer: कपिल शर्मा की फिल्म 'Zwigato' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, इमोशनल कर देगी डिलीवरी बॉय की कहानी

मुंबई। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की कमबैक फिल्म 'ज़्विगाटो' को लेकर उनके फैन्स कब से बेकरार है, लेकिन अब उनकी इस बेताबी को कम करते हुए फिल्म के मेकर्स ने जारी किया है ज़्विगाटो का शानदार ट्रेलर।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा निर्मित ये फिल्म आपको एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड पर ले जाने का वादा करती है। फिल्म एक एक्स-फ़ैक्टरी फ़्लोर मैनेजर की कहानी दर्शाती है, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खोने के बाद एक फूड डिलीवरी राइडर बन जाता है और फिर उसकी जिंदगी रेटिंग और इंसेंटिव्स के बीच नेविगेट करती है। इस बीच उसकी होम मेकर पत्नी नए काम के अवसरों की खोज करते हुए उसकी एक बड़ी सपोर्ट सिस्टम बनती है।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान
ज़्विगाटो, दिलों को छू लेने वाली एक ऐसी कहानी है जो उम्मीद और कभी न टूटने वाली ह्यूमन स्पिरिट को दर्शाती है। फिल्म उन लोगों के संघर्षों को कैप्चर करती है जिनका रोजमर्जा की जिंदगी में वो सामना करते है, जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। लेकिन मुश्किल भरे इस सफर में छोटे छोटे प्यार भरे और हंसी के पल भी है जिसकी वजह से कहानी देखने लायक है।
यह खबर भी पढ़ें: बहस के बाद पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फिर क्या हुआ उसके साथ, जाने पूरी बात
कपिल शर्मा स्टारर ये फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी और अगर आप भी अपने फेवरेट कॉमेडियन कम एक्टर कपिल शर्मा को एक बिलकुल नए अवतार में देखना चाहते है, तो थिएटर्स में इसे देखने के लिए तैयार रहिए। नंदिता दास द्वारा निर्देशित और लिखि इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा शाहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप