अर्चना गौतम क्यों नहीं जीत सकीं बिग बॉस, घर पहुंचते ही बताया असली कारण, बोलीं- तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता था

बिग बॉस सीजन-16 में शुरू से अंतिम एपिसोड तक छाई रहने वाली अर्चना गौतम सोमवार को मेरठ स्थित अपने घर पहुंचीं। अर्चना गौतम अपने विनर न बन पाने के पीछे अपनी पीआर इमेज बिल्ड ना होने को बड़ी वजह मानती हैं।
मेरठ। बिग बॉस सीजन-16 में शुरू से अंतिम एपिसोड तक छाई रहने वाली अर्चना गौतम सोमवार को मेरठ स्थित अपने घर पहुंचीं। अर्चना गौतम अपने विनर न बन पाने के पीछे अपनी पीआर इमेज बिल्ड ना होने को बड़ी वजह मानती हैं। वह कहती है इस शो में विजेता न बनने में सबसे बड़ी चूक यही साबित हुई है। बिग बॉस में जाने से पहले अगर वह अपनी पीआर मीडिया इमेज बिल्ड कर लेती, पीआर कंपनी हायर कर लेती और पूर्व में बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से मिल लेती तो यह सीजन जीतने से कोई नहीं रोक सकता था। मेरठ पहुंची अर्चना गौतम ने हिंदुस्तान के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि बिग बॉस ने मुझे बहुत बड़ा प्लेटफार्म दिया है। अब साफ है कि एंटरटेनमेंट में ही अपने कैरियर को आगे बढ़ाऊंगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बिग बॉस के लिए अलग क्वालिटी जरूरी
बकौल अर्चना बिग बॉस में प्रवेश के लिए कैंडिडेट के अंदर कुछ अलग क्वालिटी होना बहुत जरूरी है। वह कहती हैं कि इस सीजन में जब मेरे पास कॉल आई, तब काफी वक्त तक कंफ्यूज रही कि इसमें भाग लूं या नहीं। फिर पांच राउंड के बाद मुझे एंट्री मिली। खुशी है कि देशवासियों ने मेरे खेल को बहुत पसंद किया और मुझे इतना प्यार दिया।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
एंटरटेनमेंट के साथ करूंगी राजनीति
अर्चना बताती है कि उनका फोकस अब इंटरटेनमेंट पर ही रहेगा। इसके साथ अपनी राजनीति को जारी रखेंगी। वह कहती हैं कि प्रियंका गांधी ने उस वक्त मेरा हाथ थामा, जब मेरे पास किराया देने के भी पैसे नहीं थे। कोई मेरे साथ नहीं खड़ा था। इसलिए कांग्रेस पार्टी को तो मैं कभी नहीं छोडूंगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
इंग्लिश नहीं आत्मविश्वास जरूरी
मेरठ की छोटे से कस्बे से निकलकर बिग बॉस तक पहुंचने के पीछे की वजह अर्चना अपने प्रबल आत्मविश्वास को मानती हैं। वे कहती हैं कि संघर्ष सब करते हैं। बस खुद पर कॉन्फिडेंस रखना आना चाहिए। मेरी कमजोरी रही कि मुझे इंग्लिश नहीं आती थी, फिर भी मैं डरी नहीं। मुझे विश्वास था कि मैं लास्ट तक जाऊंगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सलमान की डांट ने बदली दिशा
सलमान खान की एक डांट ने मेरे खेलने और जीवन दोनों की दिशा बदल दी थी। बिग बॉस के दौरान मैं सोफे पर अकेली बैठी थी। उस वक्त सलमान खान ने मुझसे कहा कि अर्चना आपको गुस्सा होने या नाराज होने की जरूरत नहीं है। आप अकेली ही काबिल हो, इस एक बात ने मेरे जीवन की पूरी दिशा ही बदल दी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सोशल मीडिया ही भगवान
मैंने पीआर नहीं रखा। सिर्फ मेरा भाई अकेले ही मेरे लिए खड़ा था। सोशल मीडिया ने मुझे हाथों हाथ लिया और यहां तक पहुंचाया। मेरे पास खरीदी हुई जनता नहीं है, मेरे रियल फॉलोअर्स है। लोगों ने मेरे दबंग लुक को काफी पसंद किया। मेरे चिल्लाने को भी हाथों हाथ लिया। सोशल मीडिया मेरे लिए भगवान है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप