सुनील ग्रोवर को जब रातों-रात दिखाया गया बाहर का रास्ता, शूट पर आने से रोका, कॉमेडियन का बरसों बाद छलका दर्द

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। उन्होंने कई 'बागी', 'तांडव' और 'सनफ्लॉवर' जैसी फिल्मों और सीरीज में दमदार अदाकारी भी दिखाई है। हाल में सुनील ने एक शो से निकाले जाने का दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें शो से निकाला गया, तो उनका आत्मविश्वास कम हो गया था।
मुंबई। सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) एक बेहतरीन एक्टर और कॉमेडियन हैं। उन्होंने ‘बागी’, ‘गुडबॉय’ और ‘सनफ्लॉवर’ समेत कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। उन्होंने वेब सीरीज तांडव में अदाकारी दिखा लोगों को अपना कायल बना लिया। सुनील बेहतर एक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार कॉमेडियन भी हैं। उन्होंने सालों तक ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ। मशहूर गुलाटी और गुत्थी का किरदार निभाया और लोगों खूब हंसाया। लोगों ने भी उनके इस किरदार को खूब पसंद किया और कहना गलत न होगा कि कपिल शर्मा से भी ज्यादा प्यार दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सुनील ग्रोवर को द कपिल शर्मा शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली। सुनील ने हाल में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक शो से रातों रात निकाले जाने के बारे में बताया। सुनील ने बताया कि उन्हें केवल तीन दिन के शूट के बाद उन्हें शो से अचानक निकाल दिया गया था और उनके बदल किसी और शो में शामिल किया गया। सुनील ने सालों बाद उस पुरानी घटना पर खुलकर बात की।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
सुनील ग्रोवर ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि किसी और की गलती की वजह उन्हें खुद के कॉन्फिडेंस में कमी लगने लगी थी। उन्होंने याद करते हुए कहा, “एक शो था जिसमें मैं रिप्लेस हो गया था 3 दिन में ही और मुझे बताया भी नहीं था। किसी और से पता चला था मुझे। मुझे अपने आप शक हो रहा था, मुझे नहीं लगता था कि मैं दोबारा जा पाऊंगा या उन लोगों के साथ शूटिंग कर पाऊंगा।”
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सुनील ग्रोवर ने दिखाई हिम्मत
सुनील ग्रोवर ने आगे कहा, “तो मैं एक कमरे बंद हो गया था लगभग एक महीने के लिए। फिर मैंने सोचा कि शायद मैं ऐसे नहीं रहूंगा, लेकिन फिर मुझे नहीं पता कि क्या यह किसी तरह की जिद थी, जिसने मुझे कहा, ‘चल कोई नहीं … एक बार और कोशिश करते हैं’।” उन्होंने हिम्मत दिखाई और कॉमेडी शो को होस्ट करने से फिल्मों-सीरीज में काम किया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फॉलोवर्स के आधार पर न करें किसी को जजः सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर ने इस बात पर भी जोर दिया कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स के आधार पर किसी की क्षमता का आकलन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि प्लीज अपने आप को जज मत कीजिए कि कितने फॉलोवर्स हैं, कितने कमेंट्स हैं। ये आपकी सेल्फ वर्थ डिसाइड करेगा। प्लीज ऐसा मत कीजिए। मैंने कई लोगों को डिप्रेशन में जाते हुए देखा है इस वजह से।”
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप