सलमान खान ने जब टीवी शो में जाहिर की ख्वाहिश, बोले- मुझे बच्चे तो चाहिए पर उनकी मां नहीं

 
salman khan

Salman Khan On Kids सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो के दौरान ये बताया कि वह पिता बनना चाहते थे लेकिन वह उनकी मां नहीं चाहते थे।

 

नई दिल्ली। Salman Khan On Kids: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान मोस्ट वांटेड बैचलर है। उनके परिवार से लेकर, उनके चाहने वाले तक हर कोई यही चाहता है कि 'किसी का भाई, किसी की जान' एक्टर शादी करके अपना घर बसा ले, लेकिन सलमान खान इस बात के लिए राजी नहीं है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

संगीता बिजलानी से लेकर कटरीना कैफ से लेकर यूलिया वंतूर और सोमी अली जैसी कई एक्ट्रेसेज के साथ एक्टर का नाम जुड़ा, लेकिन उनके प्यार को मंजिल अब तक नहीं मिली है। सलमान खान ने हाल ही में खुलासा किया कि वह पति बनने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन वह पिता बनना चाहते थे।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

इस वजह से सलमान खान नहीं बन पाए पिता
सलमान खान को बच्चों से कितना प्यार है, ये हम कई मौकों पर देख चुके हैं। दबंग खान अपने भांजे-भांजी और भतीजों पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में सलमान खान आप की अदालत में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म के अलावा निजी जिंदगी और लव लाइफ को लेकर भी ढेर सारी बातचीत की।

इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो भी करण जौहर की तरह पिता बनना चाहते हैं, सलमान खान ने कहा, "मैं भी वह कोशिश कर रहा था, अब शायद कानून बदल गया है। बच्चों का बड़ा शौक है मुझे, लेकिन जब बच्चे आते हैं, तो मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है, लेकिन हमारे घर में मां ही मां हैं सर'।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

बच्चे चाहिए, लेकिन मां नहीं- सलमान खान
सलमान खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हमारे पास पूरा जिला, पूरा गांव है। वो उनका अच्छा ख्याल रख लेंगी, लेकिन उनकी जो रियल मां होगी, वह मेरी पत्नी होगी, वो थोड़ा सा मुश्किल है'। सलमान खान ने पिता बनने पर तो खुशी-खुशी जवाब दिया, लेकिन जैसे ही पत्नी की बात आई, उनके तेवर बदल गए।

सलमान से जब ये पूछा गया कि उनकी जान कौन है और उन्होंने किससे कमिटमेंट किया है, तो एक्टर ने दुखी अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'आज कल में बस भाई बनकर रह गया हूं, जिनको चाहता था वो जान बुलाए, वो आजकल मुझे सिर्फ भाई बुला रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

100 करोड़ क्लब में पहुंची 'किसी का भाई, किसी की जान
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है। हालांकि, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार काफी स्लो हो चुकी है। दुनियाभर में ये फिल्म ऐश्वर्या राय स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन-2' को कड़ी टक्कर दे रही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web