Wedding Reception: मानवी गागरू और कुमार वरुण ने शादी के बाद दी दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी, पिंक लहंगा पहन एक्ट्रेस ने पति के साथ दिए पोज

मुंबई। हाल ही में एक्ट्रेस मानवी गागरू शादी के बंधन में बंध गई है। मानवी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और कॉमेड्यन कुमार वरुण से शादी की है। अपनी शादी की तस्वीरें एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। वहीं, शादी के बाद कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए एक पार्टी होस्ट की, जिसकी कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं। न्यूली वेड कपल की पार्टी अटेंड करने बॉलीवुड के जाने-माने सितारे पहुंचे थे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस पार्टी में मानवी की को स्टार सयानी गुप्ता, कुणाल रॉय कपूर अपनी पत्नी शायोंती के साथ पहुंचे थे। वहीं पत्रलेखा और रसिका दुग्गल जैसे सितारों को भी पोस्ट वेडिंग बैश में स्पॉट किया गया। कपल ने खुशी-खुशी फोटोग्राफर्स को कई सारे पोज दिए।
यह खबर भी पढ़ें: Video: शख्स मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर दिखा रहा था दिलेरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि...
बीते दिनों मानवी ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, "हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में आज 23 फरवरी 2023 की इस पलिंड्रोम इस तारीख पर हमने इसे आधिकारिक कर दिया है।"
यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...
शादी की तस्वीरों में मानवी सुर्ख लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं वरुण क्रीम कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो मानवी को फोर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज में सिद्धि पटेल के रोल में काफी पसंद किया गया है। वहीं, ट्रिपलिंग में वे चंचल के रोल में देखी गई थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप