विद्युत जामवाल ने 'आईबी-71' का ट्रेलर किया रिलीज, सीक्रेट मिशन पर निकले अभिनेता ने लगाई जान की बाजी 

आईबी-71 के ट्रेलर में 1971 के भारत को दिखाया है। जब पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर भारत पर हमला करने की नीति बना रहा था। 
 
विद्युत जामवाल ने 'आईबी-71' का ट्रेलर किया रिलीज, सीक्रेट मिशन पर निकले अभिनेता ने लगाई जान की बाजी 

मुंबई। ​एक्शन सुपरस्टार विद्युत् जामवाल फिल्मों में अपने हैरतआंगेज एक्शन से दर्शकों को इम्प्रेस करते हैं। अब वो एक्शन और एडवेंटर से भरी एक और फिल्म आईबी 71 लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। ट्रेलर में विद्युत एक अंडरकवर ऑपरेशंस करते हुए नजर आएंगे।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आईबी-71 के ट्रेलर में 1971 के भारत को दिखाया है। जब पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर भारत पर हमला करने की नीति बना रहा था। ट्रेलर में विद्युत जामवाल स्पाई एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो दुश्मन मुल्क के इस सीक्रेट मिशन को फेल करने के लिए कुछ भी कर गुजर को तैयार है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि पाकिस्तान में भारत के 30 सोल्जर मिशन पर निकले हैं। इस बीच मुसीबत में घिरते जवानों को देख भारत की खूफिया एजेंसी अपना हाथ पीछे खींचने की बात करती है। अब मिशन पर निकले विद्युत और उनके सैनिक कैसे खुद की और देश की रक्षा करते हैं, फिल्म इसी संघर्ष की कहानी को दिखाती है।

आईबी 71 को संकल्प रेड्डी ने डायेरक्ट किया है। वहीं, गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर प्रेजेंट कर रहे हैं। आईबी 71 इस साल 12 मई को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म में विद्यूत जामवाल के साथ अनुपम खेर, विशाल जेठवा, अश्वथ भट्ट, निहारिका रायज़ादा, और बहुत सारे एक्टर नजर आने वाले हैं।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

फिल्म को प्रोडक्शन की जिम्मेदारी विद्युत जामवाल और अब्बास सैय्यद ने उठाई है। ये पहला मौका है जब विद्युत किसी फिल्म के लिए प्रोड्यूसर बने हैं। वहीं, आदित्य शास्त्री, आदित्य चौकसी और शिव चनाना आईबी 71 के को-प्रोड्यूसर्स हैं।

फिल्म आगामी 12 मई 2023 को रिलीज होने वाली हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web