विक्की कौशल ने Katrina Kaif से तलाक के सवाल पर कर दी पत्रकार की बोलती बंद, हैरान कर देने वाला जवाब दिया

Vicky Kaushal Video पहली बार विक्की और सारा साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया संग सेलेब्स का सवाल-जवाब का भी सिलसिला शुरू हुआ।
नई दिल्ली। Vicky Kaushal Video: विक्की कौशल और सारा अली खान की आने वाली मूवी 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) का मजेदार ट्रेलर रिलीज डेट हो गया है। सोमवार सुबह मुंबई में ट्रेलर लॉन्च का एक इवेंट रखा गया, जिसमे सारा, विक्की समेत फिल्म मेकर्स भी नजर आए। पहली बार विक्की और सारा साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया संग सेलेब्स का सवाल-जवाब का भी सिलसिला शुरू हुआ। ऐसे में किसी ने सारा से सवाल किए तो किसी ने विक्की कौशल से कई सारे सवाल किए। इसी बीच एक्टर से कटरीना संग तलाक को लेकर सवाल पूछा गया, जिसे सुनकर विक्की कौशल के होश उड़ गए।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
विक्की से पूछा क्या कटरीना को छोड़ करेंगे दूसरी शादी ?
मीडिया के एक शख्स ने विक्की कौशल से सवाल पूछा कि, हमारे देश में शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है...आपको ये लगता है कि यह सही है? क्या कटरीना कैफ से आपको सुंदर हिरोइन मिलेगी तो आप शादी करेंगे? ये सवाल सुनते ही विक्की के साथ-साथ सारा अली खान के भी होश उड़ जाते है। कुछ सेकेंड बाद एक्टर वह हंसते हुए बोले है, सर शाम को मुझे घर जाना है आप ये कैसे सवाल पूछ रहे हो... मैं अभी बच्चा हूं बड़ा होने दो... इसके बाद एक्टर कहते है सर शादी जन्मों-जन्मों के लिए है। विक्की का जवाब सुनकर सभी हंस पड़े और विक्की को सैल्यूट-सैल्यूट कहते सुनाई देते है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मजेदार में फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म की बात करे तो यह एक कॉमेडी ड्रामा पारिवारिक फिल्म है। विकी और सारा पति पत्नी का किरदार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि पहले दोनों के बीच बहुत प्यार रहता है और बाद में बात तलाक पर पहुंच जाती है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है, यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप