वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म 'बवाल' पर थम नहीं रहा बवाल, अब आपत्ति हुई इजराइल एम्बेसी को

 
bawaal

Bawaal Controversy: जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' पर लगातार बवाल ही मचा हुआ है। पहले तो साइमन विसेन्थल सेंटर के एसोसिएट डीन और ग्लोबल सोशल एक्शन ने आपत्ति जताई थी और अब इजराइल को भी इससे समस्या हो गई है। इजराइल एंबेसी ने ट्वीट कर काफी कुछ कहा है।

नई दिल्ली। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'बवाल' को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स और डायलॉग्स ने लोगों को आहत किया है। इसके रिलीज होते है इस पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। अब इजराइल एंबेसी ने भी फिल्म के खिलाफ नाराजगी दिखाई है। यहूदी संगठन 'द साइमन विसेन्थल सेंटर' के बाद, अब इजरायल एंबेसी ने नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' पर आपत्ति जताई है। कहा है कि फिल्म में यहूदियों के होलोकॉस्ट (नरसंहार) को गलत तरीके से दिखाया गया है। ऐसा करने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। 'बवाल' हाई स्कूल के इतिहास के टीचर अजय दीक्षित (वरुण धवन) और उनकी पत्नी निशा (जाह्नवी कपूर) की कहानी है। वे यूरोप दौरे पर जाते हैं, जहां वे ऐनी फ्रैंक के घर सहित विश्व युद्ध 2 के वक्त की सभी जगहों का दौरा करते हैं। फ़िल्म में कुछ विवाद भरे डायलॉग्स शामिल हैं जिनमें वैवाहिक कलह की तुलना ऑशविट्ज़ से और लालची लोगों की तुलना हिटलर से की गई है। फिल्म को लेकर अब इजराइल ने भी आपत्ति जताई है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

भारत में इजरायली एंबेसी के नाओर गिलोन ने ट्वीट किया, 'इजरायली एंबेसी हालिया फिल्म 'बवाल' में होलोकॉस्ट के महत्व को घटिया बताए जाने से परेशान है। फिल्म में कुछ डायलॉग के इस्तेमाल भी गलत तरीके से हुए हैं, और हम मानते हैं कि कोई गलत इरादा नहीं था, हम उन सभी से आग्रह करते हैं जो होलोकॉस्ट के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं, वे इसके बारे में खुद को शिक्षित करें।'

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इजराइल को 'बवाल' पर आपत्ति
इसमें आगे कहा गया है, 'हमारी एंबेसी इस विषय पर एजुकेशनल कंटेट का प्रचार-प्रसार करने के लिए लगातार काम कर रही है, और हम बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए सभी के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

फिल्ममेकर पर उठे सवाल
इससे पहले एसडब्ल्यूसी एसोसिएट डीन और ग्लोबल सोशल एक्शन के निदेशक रब्बी अब्राहम कूपर ने कहा था, 'फिल्म में दिखाया गया पार्ट इंसानों की बुराई करने का एक उदाहरण है।' कूपर ने कहा, 'इस फिल्म में नितेश तिवारी ने घोषणा की कि 'हर रिश्ता ऑशविट्ज़ के जरिए चलता है, हिटलर के नरसंहार शासन के हाथों 6 मिलियन मारे गए यहूदियों और लाखों लोगों की याद को अपमानित करता है। अगर फिल्म निर्माता का लक्ष्य कथित तौर पर किसी की मौत पर फिल्म बनाकर पीआर हासिल करना था, तो वह सफल हो गए हैं।'

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web