'United Kachche' teaser release: 'यूनाइटेड कच्चे' का टीजर हुआ रिलीज, सुनील ग्रोवर लीड रोल में आएंगे नजर
सुनील ग्रोवर की यह तीसरी सीरीज है, जो इससे पहले सनफ्लावर और तांडव में नजर आए थे।

मुंबई। जी5 ने 'यूनाइटेड कच्चे' का टीजर रिलीज कर दिया हैं, इस सीरीज में सुनील ग्रोवर लीड रोल में नजर आएंगे, इस सीरीज इंडिया से यूके पहुंचे अवैध अप्रवासियों के इर्द-गिर्द घूमती हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ZEE5 इंडिया के आधिकारिक हैंडल ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर किया, “फ्लाइट तो यूके में लैंड हो चुकी है लेकिन टैंगो की किस्मत टेक ऑफ करेगी या नहीं? #AliHaji #VeerPanchal #KhushMullick #SahilSharma #KhurramImdad @RaghavKodesia #AkshayValsangkar #ParthAhuja @ ZEE5Global”
यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: सुबह तक चली शादी तो मंडप पर झपकी लेने लगी दुल्हन, देखे वीडियो
मानव शाह द्वारा डिरेक्टेड सीरीज, 'यूनाइटेड कच्चे' टैंगो की कहानी बताती हैं, जिसका हमेशा का सपना रहा हैं की वह अपने पंजाब के गांव से विदेश जाए, वह अंत में जुगाड़ करके यूके पहुँच जाता हैं, लेकिन वह एक इललीगल या कहे कच्चा हैं, और क्या टैंगो ब्रिटेन में जीवन बना पाता हैं या नहीं, यह तो सीरीज रिलीज़ होने पर पता चलेगा।
यह खबर भी पढ़ें: नकली गन दिखा लड़की ने लाइव वीडियो बनाते हुए बैंक लूटा, लाखों रुपये लेकर हुई फुर्र!
सीरीज में सपना पब्बी, निखिल विजय, मनु ऋषि चड्ढा, नयनी दीक्षित, दीक्षा जुनेजा, नीलू कोहली, पूजन छाबड़ा और सतीश शाह भी हैं। यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित, 'यूनाइटेड कच्चे' का प्रीमियर 31 मार्च 2023 से ZEE5 पर होगा।
सुनील ग्रोवर की यह तीसरी सीरीज है, जो इससे पहले सनफ्लावर और तांडव में नजर आए थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप