टीवी एक्टर Ruslaan Mumtaz ने मनाली में भारी बारिश में फंसे, एक स्कूल में ली शरण, बोले- 'सेफ हूं लेकिन हालात बेहद डरावने'

 
tv enchar

Ruslaan Mumtaz: मनाली में भारी बारिश के चलते टीवी एक्टर रुस्लान वहां फंस गए हैं। वहीं एक्टर ने अब एक बातचीत में मनाली के हालात का अपडेट दिया है साथ ही बताया है कि वे सुरक्षित हैं।

नई दिल्ली। Ruslaan Mumtaz Stranded In Manali: पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्से भारी बारीश की वजह से त्रस्त हैं। मनाली में भी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। ऐसे में कई लोगो वहां फंसे हुए हैं। टीवी एक्टर रुसलान मुमताज भी मनाली में शूटिंग करने पहुंचे थे लेकिन बारी बारिश में वे भी वहां फंस गए हैं। एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर अपने फंसे होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उनके फैंस उन्हें लेकर टेंशन में आ गए थे।  वहीं अब एक्टर ने बताया है कि वे सेफ हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

रिसॉर्ट से पहाड़ी पर छोटे से गांव में हैं रुस्लान मुमताज
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने बताया, ''मैं अपनी शूटिंग के लिए 4 जुलाई को यहां आया था। हम एक रिसॉर्ट में रह रहे थे और वहां शूटिंग भी कर रहे थे। बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि हालात इस हद तक बढ़ जाएंगे।'' एक्टर ने आगे कहा, “9 जुलाई को स्थिति तब और खराब हो गई जब लगातार बारिश होने लगी।”’  रुस्लान ने कहा, “बाढ़ शुरू हो गई और पानी हमारे रिसॉर्ट के परिसर में घुस गया। हमें रिसॉर्ट के सर्विस क्वार्टर में ले जाया गया, जो ज्यादा सेफ थे। लेकिन अगले दिन, हमें एहसास हुआ कि वह भी सुरक्षित नहीं है, इसलिए रिज़ॉर्ट स्टाफ हमें पहाड़ी पर एक छोटे से गांव में ले गए।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सुरक्षित हैं लेकिन हालात चिंताजनक हैं
रुस्लान ने कहा कि वह सुरक्षित स्थान पर होने के लिए ग्रेटफुल हैं, लेकिन सिचुएशन अभी भी चिंताजनक है। रुस्लान ने कहा,  “हम सुरक्षित हैं... हम इस गांव के एक स्कूल में छिपे हुए हैं, जो ऊंचाई पर है। जब हम पहली बार यहां आए थे तो ज्यादा खाना नहीं मिलता था। हमें कुछ खाना छोड़ना पड़ा। ये मुश्किल है, लेकिन रिज़ॉर्ट मालिक ने हमें नहीं छोड़ा है और वह हमारी केयर कर रहा है। मनाली में हालात बेहद डरावने थे, लेकिन धीरे-धीरे इसमें सुधार होता दिख रहा है। मुझे उम्मीद है कि बारिश पूरी तरह बंद हो जाएगी। बेशक, उसके बाद भी हमें वापस लौटने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें बर्बाद हो गई हैं।''

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web