'Mrs Chatterjee vs Norway' का ट्रेलर रिलीज, मां के दमदार रोल में नजर आई रानी मुखर्जी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ये कहानी है एक बंगाली परिवार की जो नॉर्वे में रहता है। यहां रहती है देबीका चटर्जी जो दो बच्चों की मां हैं।
'Mrs Chatterjee vs Norway' का ट्रेलर रिलीज, मां के दमदार रोल में नजर आई रानी मुखर्जी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। एक्टर रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। असल जिंदगी की घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक मां के बारे में है, जो जबरदस्ती छीन लिए गए अपने बच्चों को सरकार के हाथों से वापस लेने के लिए एक बेहद लंबी और इमोशनल लड़ाई लड़ती है!

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ये कहानी है एक बंगाली परिवार की जो नॉर्वे में रहता है। यहां रहती है देबीका चटर्जी जो दो बच्चों की मां हैं। देबीका अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं। उनका ख्याल रखती हैं और उनकी हर जरूरत को पूरा करती हैं। लेकिन बिना किसी से पूछे, किसी को बताए एक दिन उनके बच्चों को अचानक चाइल्ड सर्विसेज वाले उठाकर ले जाते हैं। मिसेज चटर्जी उनकी गाड़ी के पीछे भागती रह जाती हैं, लेकिन बच्चों को छुड़ा नहीं पातीं। यहीं से शुरू होती है उनकी अपने बच्चों को वापस पाने की जद्दोजहद और सरकार की उनसे लड़ाई।

यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...

फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी असली जिंदगी की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में रानी के साथ एक्टर जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बान भट्टाचर्या हैं। इस इमोशनल फिल्म को डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने बनाया है और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है।

रानी की नई फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च 2022 को रिलीज होगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web