इरफान खान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रैलर हुआ रिलीज, आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे दिवंगत स्टार

इरफान खान की इस आखिरी फिल्म के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। 
 
इरफान खान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रैलर हुआ रिलीज, आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे दिवंगत स्टार

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी फैंस की पसंद बनी हुई हैं। इस बीच अब इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

फिल्म के डायरेक्टर अनूप सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा, "प्यार, जुनून और विश्वासघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी को जीवंत करते हुए। #TheSongOfScorpions का ट्रेलर आउट!" 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

इरफान खान की इस आखिरी फिल्म के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। ऐसे में अब 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के इस शानदार ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को भी दोगुना कर दिया है। 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के इस ट्रेलर में आपको इरफान खान एक ऊंट के व्यापारी के किरदार में नजर आएंगे।

राजस्थानी भाषा में अपने डायलॉग डिलीवरी के जरिए इरफान हर किसी का ध्यान खींचते हुए दिख रहे हैं। दूसरी और ईरानी-फ्रेंच एक्ट्रेस गोल शिफ्तेह फरहानी भी इस फिल्म में एक वैद्य की भूमिका निभाती हुईं देखी जा सकती हैं। इस फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस वाहिदा रहमान और एक्टर शशांक अरोड़ा भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के जरिए इरफान की आखिरी बार बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे। इरफान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' 28 अप्रैल 2023 को रिलीज किया जाएगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web