Gadar 2 में ये एक्टर निभायेगा सकीना के पिता का किरदार, अमरीश पुरी को करेंगे रिप्लेस

अमीषा पटेल के पिता का किरदार मनीष वाधवा निभायेंगे। वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी निगेटिव किरदार में दिखे थे। उनके किरदार को फैंस ने बेहद पसंद किया। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा भी अहम रोल में नजर आयेंगे।
नई दिल्ली। सनी देओल और अमीषा पटेल गदर 2 का प्रमोशन शुरू कर चुके हैं और यह फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर तूफान मचाने के लिए तैयार है। फिल्म के सेट से कई वीडियोज और वीडियोज वायरल हो चुके हैं। वहीं फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि इस फिल्म में अमीषा पटेल यानी सकीना के पिता का किरदार कौन निभायेगा। साल 2001 की फिल्म गदर में अमीषा के पिता का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मनीष वाधवा निभायेंगे सकीना के पिता का किरदार
बता दें कि अमीषा पटेल के पिता का किरदार मनीष वाधवा निभायेंगे। वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी निगेटिव किरदार में दिखे थे। उनके किरदार को फैंस ने बेहद पसंद किया। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा भी अहम रोल में नजर आयेंगे। वहीं फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
'गदर 2' में नहीं दिखेंगे अमरीश पुरी
'गदर 2' पूरे 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गदर 2 में इस बार काफी कुछ नया दर्शकों को देखने मिलेगा। लेकिन आप 3 चेहरों को यकीनन मिस करने वाले है। सबसे पहले बात करते है अमरीश पुरी की। एक्टर ने मूवी में सकीना के पिता अशरफ अली का किरदार निभाया था। 12 जनवरी साल 2005 को एक्टर का निधन हो गया और इस वजह से वे इसमें नजर नहीं आएंगे। फिल्म में उनकी जगह मनीष वाधवा विलेन के रोल में दिखेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इन सितारों को भी फैंस करेंगे मिस
'गदर' में तारा सिंह के दोस्त दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शौक भी फिल्म में नहीं दिखेंगे। विवेक अब इस दुनिया में नहीं है। उनका निधन साल 2011 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था। वहीं, फिल्म में न्यूजपेपर एडिटर के कैरेक्टर में नजर आए मिथलेश चतुर्वेदी को भी आप मूवी में मिस करेंगे। उनका निधन पिछले साल ही हुआ है। इसके अलावा ओम पुरी जिन्होंने फिल्म में नैरेशन दिया था, अब वो भी हमारे बीच नहीं है। उनका निधन साल 2017 में हुआ था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप