ये 7 टीवी एक्ट्रेस मुंह-मांगा लेती हैं पैसा, मना नहीं कर पाते मेकर्स भी, इनकी फीस लीड एक्टर से भी है ज्यादा

 
tv actresses

Highest Paid 7 TV Actresses: बॉलीवुड में कई बार एक्टर्स की फीस लेकर चर्चा गर्म हो चुकी है। लेकिन कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं, जो एक्टर्स से ज्यादा फीस लेती हैं। आज बात उन टीवी एक्ट्रेसेज की जिन्हें एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलती है। मेकर्स भी मुंहमांगी फीस देते हैं। ऐसे ही 7 एक्ट्रेसेज के बारे में बताते हैं, जो टीवी एक्टर्स की तुलना में ज्यादा फीस लेती हैं।

 

नई दिल्ली। टीवी में बॉलीवुड की तरह करोड़ों में फीस नहीं दी जाती है। यहां लाखों में हिसाब चलता है। हर एपिसोड या पर डे या फिर वीकली हिसाब से पेमेंट होती है। टीवी एक्ट्रेसज को एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलती है। मेकर्स भी हंसी-हंसी उनकी मुंहमांगी फीस देते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 7 एक्ट्रेसेज के बारे में बता रही हैं, जो टीवी एक्टर्स से ज्यादा चार्च करती हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

 'अनुपमा' के जरिए अपनी दूसरी इनिंग शुरू करने वाली रूपाली गांगुली टीवी की सबेस महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उनका यह शो टीवी टीआरपी के मामले में हमेशा टॉप पर रहता है. वह एक एपिसोड के 3 लाख रुपए लेती हैं. (फोटो साभारः Instagram)

यह खबर भी पढ़ें: 'पूंछ' के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ को

'अनुपमा' के जरिए अपनी दूसरी इनिंग शुरू करने वाली रूपाली गांगुली टीवी की सबेस महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। उनका यह शो टीवी टीआरपी के मामले में हमेशा टॉप पर रहता है। वह एक एपिसोड के 3 लाख रुपए लेती हैं।

 'बिग बॉस 15' से अपनी पहचान बनाने वाली तेजस्वी प्रकाश टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेस हैं. वह 'नागिन 6' में लीड रोल निभा रही हैं. और अपने को-एक्टर्स सिंबा नागपाल और प्रतीक सहजपाल से ज्यादा फीस ले रही हैं. वह पर एपिसोड 2 लाख रुपए लेती हैं. (फोटो साभारः Instagram)

यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...

'बिग बॉस 15' से अपनी पहचान बनाने वाली तेजस्वी प्रकाश टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेस हैं। वह 'नागिन 6' में लीड रोल निभा रही हैं। और अपने को-एक्टर्स सिंबा नागपाल और प्रतीक सहजपाल से ज्यादा फीस ले रही हैं। वह पर एपिसोड 2 लाख रुपए लेती हैं। 

 शिवांगी जोशी 'खतरों के खिलाड़ी 12' में सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं. ई टाइम्स के मुताबिक, उन्हें 12 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिले थे. हालांकि बात करें अन्य टीवी शो की तो वह हर हफ्ते के 18 लाख रुपए यानी 3 लाख रुपए पर एपिसोड लेती हैं. (फोटो साभारः Instagram)

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

शिवांगी जोशी 'खतरों के खिलाड़ी 12' में सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं। ई टाइम्स के मुताबिक, उन्हें 12 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिले थे। हालांकि बात करें अन्य टीवी शो की तो वह हर हफ्ते के 18 लाख रुपए यानी 3 लाख रुपए पर एपिसोड लेती हैं।

 सुंबुल तौकीर 'बिग बॉस 16' की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं. इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्हें 12 लाख रुपए प्रति वीक मिल रहे थे. इमली में वह 80 हजार रुपए प्रति वीक ले रही थीं. शो के बाद उनकी फीस लाखों में हो गई है. (फोटो साभारः Instagram)

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

सुंबुल तौकीर 'बिग बॉस 16' की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं। इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्हें 12 लाख रुपए प्रति वीक मिल रहे थे। इमली में वह 80 हजार रुपए प्रति वीक ले रही थीं। शो के बाद उनकी फीस लाखों में हो गई है। 

 मुग्धा चापेकर 'कुमकुम भाग्य' में अहम रोल में दिखती हैं. वह अपने को-एक्टर कृष्णा कौल से ज्यादा फीस लेती हैं. प्राइम वर्ल्ड के मुताबिक, मुग्धा प्रति एपिसोड 50 हजार से 1 लाख रुपए तक लेती हैं. (फोटो साभारः Instagram)

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

मुग्धा चापेकर 'कुमकुम भाग्य' में अहम रोल में दिखती हैं। वह अपने को-एक्टर कृष्णा कौल से ज्यादा फीस लेती हैं। प्राइम वर्ल्ड के मुताबिक, मुग्धा प्रति एपिसोड 50 हजार से 1 लाख रुपए तक लेती हैं। 

 हिना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई टीवी शो किए हैं. उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की 2' के लिए 2.50 लाख रुपए चार्ज किए थे. जबकि उनके को-एक्टर पार्थ समथान के को 1 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिलते थे. (फोटो साभारः Instagram)

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हिना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई टीवी शो किए हैं। उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की 2' के लिए 2.50 लाख रुपए चार्ज किए थे। जबकि उनके को-एक्टर पार्थ समथान के को 1 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिलते थे। 

 दिव्यांका त्रिपाठी आखिरी बार 'खतरों के खिलाड़ी 12' में दिखीं थीं. वह शो की रनरअप थीं. उन्होंने शो के लिए 10 लाख रुपए पर वीक लिए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक एपिसोड के ढेड़ लाख रुपए लेती हैं. (फोटो साभारः Instagram)

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

दिव्यांका त्रिपाठी आखिरी बार 'खतरों के खिलाड़ी 12' में दिखीं थीं। वह शो की रनरअप थीं। उन्होंने शो के लिए 10 लाख रुपए पर वीक लिए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक एपिसोड के ढेड़ लाख रुपए लेती हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web