9 दिन में 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई सेंचुरी, पछाड़ा सलमान की फिल्म को, तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी साल की 

 
The Kerala Story

अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहला बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है। इस पूरे हफ्ते जमकर कमाने वाली इस फिल्म ने, शनिवार को तो तूफान ही खड़ा कर दिया। इस फिल्म की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई, शनिवार को हुई है। इसके साथ ही 'द केरल स्टोरी' ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया है।

 

नई दिल्ली। 'द केरल स्टोरी' लगातार विवादों और चर्चाओं में तो बनी ही हुई है, लेकिन थिएटर्स में फिल्म का धमाल लगातार जारी है। पहले दिन से ही अपनी कमाई से सरप्राइज कर रही 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर उस तरह का करिश्मा कर रही है, जैसा 'द कश्मीर फाइल्स' ने किया था। पहले 3 दिन में ही ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी अदा शर्मा की फिल्म ने हफ्ते के बीच जिस तरह सॉलिड कमाई की, उससे तय था कि दूसरा वीकेंड फिल्म के लिए जबरदस्त कलेक्शन लेकर आने वाला है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 'द केरल स्टोरी' ने दूसरे शुक्रवार को, पहले शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई की। शनिवार को फिल्म के शोज में जबरदस्त भीड़ जुटी और इसका फायदा फिल्म की कमाई को भरपूर हुआ है। शनिवार के बॉक्स ऑफिस बताते हैं कि 'द केरल स्टोरी' ने अपने बॉक्स ऑफिस सफर का सबसे कमाऊ दिन दर्ज किया है। 

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

शनिवार की कमाई 
शुक्रवार को 12.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली 'द केरल स्टोरी' के लिए शनिवार एक बार फिर से जबरदस्त जंप लेकर आया है। अनुमान कहते हैं कि फिल्म ने 9वें दिन 19.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 'द केरल स्टोरी' के लिए अभी तक सबसे बड़ा दिन पिछले रविवार था, जब इसका कलेक्शन 16.4 करोड़ रुपये रहा था। दूसरे शनिवार को अपना सबसे कमाऊ दिन बनाना इस बात का सबूत है कि 'द केरल स्टोरी' अभी और जबरस्त कमाई करने वाली है। 

शनिवार के आंकड़ों को जोड़ने के बाद फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन 113 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ 9 दिन में बड़े आराम से बॉक्स ऑफिस पर पहली सेंचुरी लगा ली है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

दूसरे शनिवार का शानदार रिकॉर्ड
लॉकडाउन के बाद से, दूसरे शनिवार सॉलिड कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर 'द कश्मीर फाइल्स' है। अनुपम खेर स्टारर फिल्म ने दूसरे शनिवार को ऑलमोस्ट 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की 'पठान' आती है जिसका दूसरे शनिवार का कलेक्शन 23 करोड़ रुपये से ज्यादा था। अब तीसरे नंबर पर 'द केरल स्टोरी' है। 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' सिर्फ लॉकडाउन के बाद से ही नहीं, बल्कि कई सालों में दो ऐसी फिल्में हैं जिनका दूसरा शनिवार, पहले शनिवार से बेहतर कमाई लेकर आया। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

साल की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म 
'द कश्मीर फाइल्स' ने बड़े आराम से सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का कलेक्शन पार कर लिया है। सलमान की ईद रिलीज का लाइफटाइम कलेक्शन पूरी तरह 110 करोड़ तक भी नहीं पहुंचा था। 'पठान' और 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद अब 'द केरल स्टोरी', 2023 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। 

जहां 'पठान' 543 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस साल के अंत में भी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म रह सकती है, वहीं 'द केरल स्टोरी' जल्दी ही रणबीर कपूर की फिल्म को ओवरटेक करके दूसरी टॉप फिल्म बनने वाली है। 'तू झूठी मैं मक्कार' का नेट इंडिया कलेक्शन 147 करोड़ था। रविवार को 'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये तक बड़े आराम से पहुंचता नजर आ रहा है। यानी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड के बाद 'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन 131 से 133 करोड़ तक पहुंच सकता है। सोमवार से फिल्म की कमाई कुछ कम जरूर होगी, मगर फिर भी तीसरे हफ्ते के अंत तक 'द कश्मीर फाइल्स' 150 करोड़ तक पहुंच जाएगी। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' के पास आने वाले हफ्तों में दमदार कमाई करते रहने का शानदार मौका है। 9 जून को शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' से पहले थिएटर्स में कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं रिलीज होने वाली। यानी अगले 3 हफ्ते 'द केरल स्टोरी' इसी तरह जमकर कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ का आंकड़ा तो आराम से पार कर जाएगा। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह 'द केरल स्टोरी' 300 करोड़ कमा पाती है या नहीं। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web