'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा ने खोली पोल बॉलीवुड की, कहा- लिंग के आधार पर होता है भेदभाव

द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा साउथ और बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। उन्होंने दोनों जगह काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के साथ भेदभाव होता है।
मुंबई। द केरल स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अदा लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलूग और मलयालम इंडस्ट्री में भी काम किया है। अदा ने बताया कि वह हर इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। जहां अच्छे लोग भी मिले और बुरे लोग भी। अदा कहती हैं कि खासकर बॉलीवुड में लिंग के आधार पर भेदभाव होता है। जहां एक्ट्रेसेस को एक्टर से पहले सेट पर बुला लिया जाता है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
डायरेक्टर के बारे में बोलीं अदा
अदा ने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में कौन सी चीज है जो उन्हें नहीं पसंद है। इस पर अदा ने कहा, 'मैंने नॉर्थ और साउथ के लोगों के साथ काम किया, कुछ कमाल के थे कुछ नहीं थे। यह इस पर निर्भर करता है कि सामने कौन है। अगर आपका डायरेक्टर अच्छा है, चाहे भाषा कोई भी हो तो सबकुछ अच्छा होता है लेकिन अगर डायरेक्टर अच्छा नहीं है तो सब अच्छा नहीं होता है।'
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
होता है भेदभाव
अदा आगे कहती हैं, 'मैं सभी जगह अच्छे और बुरे लोगों से मिली हूं।' अदा को लगता है कि बॉलीवुड में समान फीस से पहले लिंग के आधार पर जो भेदभाव होता है उस पर ध्यान देना चाहिए। वह कहती हैं, 'मुझे यह बहुत अजीब लगता है कि वो पहले लड़की को सेट पर बुलाते हैं और फिर कहते हैं, ओके, इंतजार करो। जब वो देखते हैं कि ठीक है यह यहां पर है तब वो एक्टर के मैनेजर को बुलाते हैं और उसे सेट पर आने के लिए कहते हैं और लड़की पहले से ही वहां पर है। मैं लिंग के आधार पर भेदभाव महसूस करती हूं। मुझे इस तरह के माहौल में काम करने में मजा नहीं आता है।'
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
विवादों में रही फिल्म
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म को प्रोपगैंडा बताकर आलोचना का शिकार होना पड़ा। रिलीज के पहले से यह विवादों में घिरी रही। हालांकि दर्शकों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और सिनेमारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप