'Bhola' का पहला सॉन्ग 'नजर लग जाएगी' हुआ रिलीज, अमाला संग रोमांस करते नजर आये अजय

मुंबई। अजय देवगन की भोला फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने पहले ही फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रखा है। अब अजय ने फिल्म का पहला गाना 'नजर लग जाएगी' भी रिलीज कर दिया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
भोला के इस गाने में अजय देवगन एक्ट्रेस अमाला पॉल संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये पहला मौका है जब भोला से अमाला का लुक रिवील किया गया है। 'नजर लग जाएगी' को कव्वाली वाइब दिया गया है, जिसे जावेद अली ने गाया हैं, और इरशाद कामिल ने लिखा है।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान
बता दे, अजय देवगन के साथ-साथ भोला में एक मजबूत स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। इनमें तब्बू, दीपक डोबरियालऔर शरद केलकर जैसे मंझे हुए कलाकारों का नाम शामिल है। भोला साउथ फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल निभाया था और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
भोला के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अजय देवगन फिल्म्स ने ली है। भोला में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। यह उनके डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है, इससे पहले अजय यू मी और हम, शिवाय, रनवे 34 जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
फिल्म 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। भोला को 3डी और आईमैक्स में दोनों में रिलीज किया जाएगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप