'भीड़' के निर्देशक ने की दीया मिर्जा की तारीफ, अनुभव सिन्हा ने फिल्म के रिलीज से पहले लिखा एक इमोशनल पोस्ट
अनुभव सिन्हा ने एक भावनात्मक और ईमानदार पोस्ट लिखा है, जिसमें लोगों से सभी पूर्वाग्रहों को दूर करने और पहले फिल्म देखने का आग्रह किया गया है।

मुंबई। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित 'भीड़', जो लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के इर्द-गिर्द घूमती है, रिलीज़ के लिए तैयार हैं, और रिलीज से ठीक पहले, डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की हैं, और फेन्स से फिल्म से जुडी कंट्रोवर्सीज पर ध्यान ना देने के लिए बोला हैं, और फिल्म को खुले मन से देखने को कहा हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने एक भावनात्मक और ईमानदार पोस्ट लिखा है, जिसमें लोगों से सभी पूर्वाग्रहों को दूर करने और पहले फिल्म देखने का आग्रह किया गया है। अनुभव सिन्हा ने फिल्म का एक प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, "ज़िंदाबाद दोस्तों! भीड़’ 24 मार्च को आ रही है। कल रात तक काम चल ही रहा था। कल मैंने ख़ुद पहली बार देखी पूरी फाइनल फ़िल्म। सीने के अंदर कुछ अच्छा सा महसूस हुआ। लगा वही फ़िल्म बनी जो बनाने निकला था। अच्छी बनी है। थोड़ी मदद भी चाहिए आप सब से। वो सारे लोग, जो आप सोचते हैं कि इस फ़िल्म को देखना चाहेंगे, उन तक ये ट्रेलर पहुँचाने में मेरी मदद करें। शेयर करें, फ़ोन करें, 24 मार्च की तारीख़ याद दिलायें, प्लान बनायें। ये फ़िल्में ज़रा मुश्किल फ़िल्में हैं। बनाने के लिहाज़ से भी और आप तक पहुँचाने के हिसाब से भी पर फिर भी हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम ये फ़िल्में बनायें और उस से भी ज़्यादा ज़रूरी कि आप ये फ़िल्में देखें।"
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
"एक और मदद चाहिए। कृपया ये सब न सोचें कि सेंसर कैसे हुई, रिलीज़ कैसे होगी, ट्रेलर टी सीरीज के चैनल से हट क्यों गया, भूषण का नाम क्यों हट गया, एडवांस कितनी लगी, सप्ताहांत पर कितनी रक़म आयी। वो सब फ़िल्मकार की लड़ाइयाँ हैं। हम लड़ रहे हैं, लड़ लेंगे। ये सारे ख़याल आपके और फ़िल्म के बीच आकर आपके उस अनुभव को अधूरा करते हैं जिसके लिए ये फ़िल्म बनायी गई। भूषण मेरा दोस्त है। हम बहुत सारी फ़िल्में और बनायेंगे साथ। ये सब ख़्वामख़ाह की बहसें हैं जो सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं। आपकी ज़िम्मेदारी सिर्फ़ इतनी है कि फ़िल्म देखें और बतायें अच्छी लगी या नहीं। अच्छी लगी तो प्यार दें, दूसरों को बतायें, नहीं अच्छी लगी तो सलाह दें। आपको फ़िल्म अच्छी लगे यही उद्देश्य है फ़िल्म बनाने का। भीड़ रिश्तों की कहानी है, लोगों की कहानी है, आपकी कहानी है, मेरी कहानी है। ज़रूर सुनें। अपने सभी दोस्तों तक ये नया ट्रेलर पहुँचाएँ और इस प्रकार की फ़िल्मों की इस नयी ज़िम्मेदारी में सहभागी बनें। ज़िंदाबाद"
यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...
अनुभव सिन्हा द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित फिल्म, भारत में 2020 COVID-19 लॉकडाउन की घटनाओं के दौरान सेट हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, पंकज कपूर और कृतिका कामरा हैं, जो 24 मार्च 2023 को रिलीज के लिए तैयार हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप