The Bridge: 'द ब्रिज' में नजर आएंगे सैफ अली खान, एक्टिंग ही नहीं प्रोड्यूस भी करेंगे सीरीज

दो देशों की सीमा पर एक लाश मिलती हैं, जिसके चलते दोनों तरफ के जांच-एजेंसीज इस खोजबीन में लग जाती हैं।
 
The Bridge: 'द ब्रिज' में नजर आएंगे सैफ अली खान, एक्टिंग ही नहीं प्रोड्यूस भी करेंगे सीरीज

मुंबई। सेक्रेड गेम्स और तांडव जैसी सीरीज करने के बाद, अभिनेता सैफ अली खान अब एक नई सीरीज 'द ब्रिज' ने नजर आने वाले हैं, जिसे एंडेमोल शाइन इंडिया और ब्लैक नाइट फिल्म्स मिल कर बनायेगे, जो की एक हिट डेनिश/स्वीडिश सीरीज की रीमेक होगी। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

एंडेमोल शाइन इंडिया के आधिकारिक हैंडल ने प्रोजेक्ट की पुष्टि करते हुए लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज! हिट नॉर्डिक ड्रामा#TheBridge @banijaygroup के कैटलॉग से @endemolshineind और #SaifAliKhan की@black_knight_films द्वारा बनाई जायेगी। हिंदी रूपांतरण में अद्वितीय #SaifAliKhan लिड रोल में होंगे। अधिक अपडेट के लिए बने रहें! @ rishinegi24 @banijaygroup #comingsoon #saifalikhan #endemolshineindia #rishinegi #BlackKnightFilms #Banijaygroup #thriller #adaptation #बॉलीवुड”

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

दो देशों की सीमा पर एक लाश मिलती हैं, जिसके चलते दोनों तरफ के जांच-एजेंसीज इस खोजबीन में लग जाती हैं, और एक दूसरे के साथ काम करने के लिए मजबूर हो जाती हैं, यही मूल शो की कहानी हैं। यह शो इतना हिट हुआ की इसे दुनिया भर में अलग अलग भाषाओं में बनाया गया, और अब इसे हिंदी में बनाया जा रहा हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 61 साल है उम्र, 88वीं बार शादी करने जा रहा ये शख्स, 'प्लेबॉय किंग' के नाम से मशहूर

सीरीज की फीमेल लीड के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया हैं! इस सीरीज की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। 

सैफ अली खान जल्द ही ओम राउत की मैग्नम ओपस आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं, जिसमें प्रभास भी काम कर रहे हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web