अनाउंस हुआ 'सालार' का टीज़र, KGF-2 से तगड़ा कनेक्शन खोज निकाला जनता ने

ये बातें लंबे समय से चलती रही हैं कि KGF और 'सालार' एक ही यूनिवर्स में घटती हैं।
नई दिल्ली। Prabhas Adipurush से मूव ऑन कर चुके हैं। अब बारी है उनकी अगली फिल्म Salaar की। ‘सालार’ का टीज़र 06 जुलाई को सुबह 05:12 बजे रिलीज़ किया जाएगा। आमतौर पर बड़ी फिल्मों के टीज़र या ट्रेलर दिन में रिलीज़ किए जाते हैं। लेकिन ऐसा भी हुआ है कि कुछ मेकर्स ने अपनी फिल्म के पोस्टर या टीज़र सुबह उतार दिए हों। ‘सालार’ के केस में हैरानी वाली बात है उसका टाइम। सुबह पांच बजकर 12 मिनट का समय ही क्यों चुना गया? इंटरनेट की जिज्ञासु जनता ने इसके पीछे की कहानी निकाल ली है। उनका मानना है कि ‘सालार’ के टीज़र का KGF Chapter 2 से बड़ा कनेक्शन निकलने वाला है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दोनों फिल्मों को बनाया है प्रशांत नील ने। होम्बाले फिल्म्स ही KGF और ‘सालार’ की प्रोड्यूसर है। इन्हीं लोगों ने ‘कांतारा’ पर भी पैसा लगाया था। खैर ‘सालार’ के अनाउंसमेंट के बाद से ही इंटरनेट पर थ्योरीज़ चल रही थी। लोगों का कहना था कि KGF और ‘सालार’ की कहानी एक ही यूनिवर्स में घटेगी। बताया जा रहा था कि ‘सालार’ में प्रभास का कैरेक्टर एक गैंगस्टर का है, जिसका KGF वाले यश से वास्ता है। हालांकि मेकर्स ने कभी भी ऐसी थ्योरीज़ को कंफर्म नहीं किया। लेकिन उन्हें नकारा भी नहीं। जिस तरह से YRF स्पाई यूनिवर्स, लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) और ‘द फैमिली मैन यूनिवर्स’ नक्शे पर आए हैं, उस लिहाज़ से प्रशांत नील के यूनिवर्स वाली बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता है। हो सकता है कि मेकर्स ‘सालार’ में यश के कैरेक्टर रॉकी से संबंधित कुछ टीज़ करें।
बाकी फिल्म का टीज़र सुबह 05:12 पर क्यों आ रहा है, इसे लेकर एक यूज़र ने थ्योरी ईजाद की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
KGF 2 के क्लाइमैक्स में 05:12 मिनट पर रॉकी भाई पर हमला होता है। और यही ‘सालार’ के टीज़र का टाइम भी है। सबसे बड़ी टक्कर होने जा रही है।
#Salaar #KGF #Prabhas 5:12 AM is the time Rocky Bhai gets attacked in KGF-2 climax and it’s the teaser time of Salaar 🔥🔥 . Mother of all collisions Salaar is coming up 🔥🔥🔥. Salaar 🚢 Kgf #Prabhas #Yash @hombalefilms#salaarbhaicoming pic.twitter.com/KduNGXoGAB
— NANI CAMERON ™ (@Nani____3) July 3, 2023
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
Nani Cameron नाम के इस यूज़र ने अपनी बात को सपोर्ट करने के लिए KGF 2 के क्लाइमैक्स से स्क्रीनशॉट भी शेयर किए। फोटो में रॉकी अपनी शिप में खड़ा नज़र आ रहा है। उसके सामने तीन-चार घड़ियां टंगी हुई हैं। सभी की सुइयों को अलग-अलग टाइम ज़ोन के हिसाब से सेट किया हुआ है। उनमें से एक घड़ी में सुबह पांच बजे का समय दिखता है। हालांकि कुछ यूज़र्स ने पॉइंट आउट किया कि घड़ी में सुबह के 05 बजकर 05 मिनट हो रहे हैं। तब थ्योरी बनाने वाले शख्स का कहना था कि 05:05 पर रॉकी के जहाज़ पर हमला होता है और करीब 05:12 पर वो डूब जाता है। इस थ्योरी को लगातार शेयर किया जा रहा है। ये फिल्म वालों तक भी पहुंची। होम्बाले फिल्म्स के क्रिएटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा,
इससे हमारे चेहरों पर मुस्कान आ गई है।
This got a smile on all our faces :) https://t.co/GqyqvS8yRg
— Karthik Gowda (@Karthik1423) July 3, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
उनके ट्वीट के बाद लोगों का यकीन पुख्ता हो गया है। उनका कहना है कि ‘सालार’ में रॉकी को ज़रूर दिखाया जाएगा। बता दें कि ‘सालार’ 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप