स्कूल यूनिफॉर्म में इस एक्ट्रेस का स्वैग, आज हैं बॉलीवुड की ‘क्वीन’, तस्वीर में आपने इन्हें पहचाना क्या?

सेलेब्स के चाइल्डहुड फोटोज में अगर आपको भी इंटरेस्ट है तो एक पॉपुलर एक्ट्रेस की फोटो दिखाते हैं। स्कूल ड्रेस पहकर वह कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं। तस्वीर में आपने इन्हें पहचाना क्या?
मुंबई। सेलेब्स की बचपन की फोटोज को लेकर फैन्स के बीच बहुत क्रेज होता है। समय-समय पर कई सेलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हैं इसके साथ ही जुड़ी हुई वो यादें भी बताते हैं। आज के दौर की एक टॉप एक्ट्रेस की फोटो सामने आई हैं। यह फोटो उनके स्कूल के दिनों की है। व्हाइट शर्ट के साथ उन्होंने ब्लू स्कर्ट पहना है। उनके साथ उनकी दोस्त भी हैं। फोटो में एक्ट्रेस का स्वैग देखते ही बनता है। अगर आप अभी तक नहीं पहचान पाएं हैं तो चलिए बता देते हैं। ये कोई और नहीं बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वालीं कंगना रनौत हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
फोटोशूट के लिए क्लासेस बंक करती थीं कंगना
कंगना के फैन पेज से फोटो को शेयर किया गया है जिसके साथ लिखा गया है कि आमतौर पर सामान्य लोग कैमरे के सामने झिझक जाते हैं लेकिन जो जन्म से स्टार होते हैं वो इस तरह डैशिंग पोज देते हैं। इस फोटो पर कंगना ने बताया कि वह फोटोशूट के लिए क्लासेस बंक कर देती थीं। उनके गांव के शर्मा अंकल उनकी तस्वीरें क्लिक करते थे।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
तस्वीर के पीछे का किस्सा भी शेयर किया
कंगना लिखती हैं, ‘मैंने फोटोशूट के लिए क्लासेस बंक की हैं। गांव में एक छोटा सा स्टूडियो है जिसे शर्मा अंकल स्टूडियो कहा जाता है। शर्मा अंकल मेरी सराहना करते थे और मुझे तस्वीरें क्लिक कराने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। उन्होंने बड़े प्रिंट बनाए और अपने स्टूडियो की दीवारों पर लगा दिया। उनके स्टूडियो से गुजरने वाले हर व्यक्ति ने इसके बारे में बात की।‘ कंगना ने अपनी कुछ अन्य तस्वीरें भी शेयर कीं और बताया कि वो सभी शर्मा अंकल ने क्लिक कीं। वह उन पर गर्व करते हैं।
I bunked classes to do photo shoots, there is a small studio in the village called Sharma uncle studio, Sharma uncle really appreciated and encouraged me to click pictures, he made big prints and plastered on his studio walls, everyone who passed his studio spoke about it .. https://t.co/w4m6QZVMFb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 19, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
आने वाली फिल्में
कंगना की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी‘ है। इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं। वह फिल्म की डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा कंगना के पास ‘तेजस‘, ‘मणिकर्णिका 2‘ और ‘टीकू वेड्स शेरू‘ है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप