सुजैन के बॉयफ्रेंड संग लुक ने ऋतिक की शादी की खबरों के बीच खींचा ध्यान, ऊंची हील पहन पार्टी में मारी एंट्री

 
hritika roshan and sujain

Sussane Arslan Photos: सुजैन खान फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लॉन्च इवेंट में बॉयफ्रेंड के साथ स्टाइलिश अंदाज में पहुंची। मिनी ड्रेस में उनका लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा था।

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान एक-दूसरे से तलाक लेने के बाद जहां अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं, वहीं अब दोनों अपने न्यू पार्टनर्स के साथ अक्सर ही स्पॉट हो जाते हैं। ऋतिक अक्सर ही अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ टाइम स्पेंड करते हुए दिख जाते हैं, जिसके बाद हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबरें (Hrithik Roshan and Saba Azad Marriage) भी आईं। वहीं दूसरी तरफ सुजैन भी अपनी बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ खूब टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं। रिसेन्टली वह अबू जानी संदीप खोसला (Anu Jani Sandeep Khosla) की पार्टी में पहुंची थीं, जहां अर्सलान के साथ उनके बॉन्ड और लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बॉयफ्रेंड अर्सलान के साथ सुजैन खान
सुजैन खान (Sussane Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के लॉन्च इवेंट में जैसे ही एंट्री मारी, सभी की निगाहें दोनों के स्टाइलिश लुक पर टिकी रह गईं। जहां दोनों पैपराजी को पोज दे रहे थे, वहीं हमारा ध्यान सुजैन की मिनी ड्रेस पर गया, जो प्लेन सिल्वर में न होकर फ्लोरल मोटिफ्स से सजी थी।

बॉयफ्रेंड अर्सलान के साथ सुजैन खान

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सीक्वन मिनी ड्रेस में लगीं खूबसूरत
सुजैन ने जिस मिनी ड्रेस को पहना था, उस पर सिल्वर कलर के सीक्वन लगे नजर आ रहे थे। वहीं इस पर येलो और ऑरेंज कलर के सीक्वन को फ्लोरल पैटर्न में जोड़ा गया था, जो ड्रेस को बेहद ही खूबसूरत बना रहा था। हसीना की ये ड्रेस फिटिंग वाली थी, जिसमें उनका फिगर हाईलाइट हुआ नजर आ रहा था। वहीं डीप V नेकलाइन उनके लुक को हॉट बना रहा था। इस ड्रेस की हेमलाइन पर स्कैलोप डिजाइन दिया गया था, जो बहुत ही बढ़िया लग रहा था।

सीक्वन मिनी ड्रेस में लगीं खूबसूरत

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

ऊंची हील्स से लुक किया कम्पलीट
हसीना ने अपने इस पार्टी लुक को कम्पलीट करने के लिए ऊंची गोल्डन वेजेस हील्स पहने हुए थी, जो उनकी ड्रेस के साथ एकमद परफेक्ट लग रही थी और लंबी हाइट भी दे रही थी। हाथ में मिनी बैग, हूप ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप, कोहल्ड आईज के साथ ग्लौसी लिप्स से राउंड-ऑफ किया था।

ऊंची हील्स से लुक किया कम्पलीट

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अर्सलान के लुक की बात करें, तो उन्होंने हेवी एंब्रॉइडर्ड ब्लैक जैकेट से अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाया था। ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस के साथ इस जैकेट पर सिल्वर, गोल्डन और ब्राउन सीक्वन के पैटर्न्स दिख रहे थे। जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web