सनी देओल फिल्में बनाकर हुए दिवालिया, 'गदर 2' की सक्सेस के बाद खाई 1 कसम, बोले- अब एक्टर...

 
Sunny Deol

Sunny Deol : सनी देओल ने 'गदर 2' की सक्सेस के बाद बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर वह असफल रहे। एक्टर के तौर पर भी उन्हें बाकी स्टार्स के मुकाबले अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। लेकिन गदर 2 उनकी खोई हुई पहचान वापस दिला दी है। अब सनी देओल ने एक बड़ा फैसला किया है।

मुंबई। Sunny Deol Gadar 2:  सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। ‘गदर’ के बाद ‘गदर 2’ उनके करियर की दूसरी और सबसे बड़ी सक्सेफुल फिल्म है। फिल्म ने अबतक 450 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में सनी के डायलॉग्स और अदाकारी की चारों तरफ चर्चा हो रही है। लंबे अरसे बाद बतौर एक्टर सनी की कोई हिट फिल्म आई है। इस बीच ने बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी काम किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। इतना ही नहीं वो फिल्में बनाकर काफी कर्ज में भी डूब गए थे।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

अब सनी देओल ने ‘गदर 2’ की सफलता और बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर काम करने के बारे में खुलकर बात की है। बीबीसी एशिया को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि जब वह किसी फिल्म को डायरेक्ट या प्रोड्यूस करते थे, तो दिवालिया हो जाते थे। सनी ने 1999 में ‘दिल्लगी’, 2016 में ‘घायल वन्स अगेन’ और 2019 में ‘पल पल दिल के पास’ को डायरेक्ट किया था।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

अब मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच अच्छे संबंध नहीं: सनी देओल
इतना ही नहीं, इन तीनों फिल्मों में सनी देओल और धर्मेंद्र का पैसा लगा था। वह इन फिल्मों के प्रोड्यूसर थे। सनी ने इंटरव्यू में कहा, “एंटरटेनमेंट की दुनिया मुश्किल दौर में हैं। पहले डिस्ट्रीब्यूशन बहुत ही सिंपल था और शुरुआती दौर में मैं इसे कंट्रोल भी कर सकता था। मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच एक अच्छा संबंध था।”

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं देते सिनेमाघर : सनी देओल
सनी देओल ने कहा, “लेकिन जब से कॉरपोरेट आए हैं, सबकुछ खत्म हो गया। किसी व्यक्ति के लिए लंबा इंतजार करना होना मुश्किल है। एक्टर्स को पीआर रखना पड़ता है। भागदौड़ करनी पड़ती है। डिस्ट्रीब्यूटर्स आपकी फिल्मों के लिए ज्यादा संख्या में सिनेमाघर नहीं देंगे। कई सालों से मुझे अपनी फिल्मों को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।”

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सनी देओल अब डायरेक्ट और प्रोड्यूस नहीं करेंगे फिल्म
सनी देओल ने कहा, “मैं एक खास तरह का सिनेमा करने की कोशिश कर था लेकिन किसी ने सपोर्ट नहीं किया।” सनी को लगने लगा है कि वह एक एक्टर के तौर पर खुश हैं। वह अब फिल्में न तो डायरेक्ट करेंगे और न ही प्रोड्यूस करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एक समय में एक ही करेंगे। सनी ने में कहा, “मैं अब एक्टर बने रहना चाहता हूं।”

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web